OnePlus 6T ‘Thunder Purple’ एडिशन की सेल आज दोपहर 2 बजे से, ये रही पूरी जानकारी
HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी इस दौरान 5400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दे रही है.
नई दिल्ली: अगर आप वनप्लस 6T को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो हमारे पास आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन दो शे़ड्स में लॉन्च हुआ था जिसमें मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक शामिल था लेकिन अब इसमें एक और रंग को जोड़ा गया है जो थंडर पर्पल एडिशन है. नया कलर वेरिएंट आज दोपहर 2 बजे से सेल के लिए उपलब्ध होगा. तो अगर आपने अपना वॉलेट तैयार नहीं किया हो तो हो जाएं तैयार.
12 hours before lightning strikes! OnePlus 6T Thunder Purple launches today at 2PM IST - https://t.co/toJkoWRzqX pic.twitter.com/glR7zHNW26
— OnePlus India (@OnePlus_IN) November 15, 2018
फोन की कीमत और ऑफर्स
फोन की कीमत 41,999 रुपये है. तकरीबन फोन के दो वेरिएंट यानी की OnePlus 6T के वेरिएंट्स के बाद अब थंडर पर्पल एडिशन को आज सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं अगर ऑफर्स की बात करें तो अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से पेमेंट करते हैं तो आपको 1500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी इस दौरान 5400 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दे रही है. ये कैशबैक रिलायंस जियो वाउचर्स के रुप में मिलेंगे. वहीं इस दौरान यूजर्स को नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जाएगा.
फोन के स्पेक्स
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC का इस्तेमाल किया गया है. फोन 6.41 इंच का फुल HD+ एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है. फोन की बैटरी 3700mAh की है. कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर और 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट की अगर बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई और ऑक्सीजन ओएस UI पर काम करता है. फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं दिया गया है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.