OnePlus 6T देगा गूगल पिक्सल 3 को टक्कर, लेकर आएगा ये नया कैमरा फीचर
वनप्लस 6 को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपके पास काफी कम समय है. क्योंकि फोन पहले ही ऑस्टिया, इटली, आयरलैंड, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी जैसे देशों में आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.
![OnePlus 6T देगा गूगल पिक्सल 3 को टक्कर, लेकर आएगा ये नया कैमरा फीचर OnePlus 6T to take on Google Pixel 3 with this new camera feature OnePlus 6T देगा गूगल पिक्सल 3 को टक्कर, लेकर आएगा ये नया कैमरा फीचर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/24151617/oneplus-6t-main.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: वनप्लस ने अपने अपकमिंग फ्लैगशिप को लेकर ये एलान कर दिया है कि वनप्लस 6T को भारत में नई दिल्ली के एक इवेंट में 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब कंपनी ने कल एलान किया कि फोन गूगल पिक्सल 3 और पिक्सल 3XL को कैमरे के मामले में टक्कर देगा क्योंकि फोन लो लाइट फोटोग्राफी फीचर लेकर आने वाला है. एनहांस इमेज लाइट के कैमरे फीचर को कंपनी अपने फोन में यानी कि नाइट मोड फीचर के रुप में शामिल करेगी. हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि ये फीचर गूगल के दोनों फ्लैगशिप को कैसे टक्कर देता है. नाइट मोड को ऑटोमैटिक तरीके से ऑन किया जाएगा जो कम आवाज करेगा और रात के समय बेहतर क्लेरिटी और शार्पनेस देगा.
बता दें कि फोन को 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है जिसके बाद इसके पिछले वर्जन यानी की वनप्लस 6 को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. तो अगर आप वनप्लस 6 को खरीदने की प्लानिंग कर रहें हैं तो आपके पास काफी कम समय है. बात दें कि वनप्लस 6 पहले ही ऑस्टिया, इटली, आयरलैंड, डेनमार्क, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी जैसे देशों में आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.
वनप्लस 6 और 6T में जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो ये होगा कि फोन में 3.5mm हेडफोन जैक की सुविधा नहीं दी जाएगी. तो वहीं फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी जाएगी. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज में आएगा तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट को भी साथ में लॉन्च किया जाएगा. कीमत मके मामले में फोन की शुरूआती कीमत 37,999 रुपये हो सकती है. जबकि सबसे बड़े वेरिएंट यानी की 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपये.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)