OnePlus 6T, Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 और Realme U1 एमेजन इंडिया पर EMI ऑफर्स के साथ उपलब्ध
वनप्लस 6T को 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था उस समय EMI ऑफर की सुविधा थी जहां फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था. EMI ऑफर के दौरान रेडमी 6 प्रो पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
![OnePlus 6T, Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 और Realme U1 एमेजन इंडिया पर EMI ऑफर्स के साथ उपलब्ध OnePlus 6T, Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 and Realme U1 available with cashback offers on Amazon India OnePlus 6T, Xiaomi Redmi 6 Pro, Mi A2 और Realme U1 एमेजन इंडिया पर EMI ऑफर्स के साथ उपलब्ध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/04/15221914/NOCOST.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: एमेजन ने हाल ही में फैब फोन फेस्ट का आयोजन किया था जहां ई कॉमर्स जाएंट ने वनप्लस 6T पर पहली बार भारी डिस्काउंट दिया था. लेकिन अब इ रिटेलर ने EMI ऑफर का एलान कर दिया है जिसकी शुरूआत कल से हो चुकी है. सेल 17 अप्रैल तक चलेगी. इन 4 दिनों के दौरान यूजर्स को EMI ऑप्शन पर कई बेहतरीन डील्स मिलेंगे. इस दौरान जिन स्मार्टफोन्स को शामिल किया गया है उसमें वनप्लस 6T, Mi A2, रेडमी 6 प्रो और रियलमी U1 है.
वनप्लस 6T की शुरूआती कीमत 34,999 रुपये
वनप्लस 6T को 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था उस समय EMI ऑफर की सुविधा थी जहां फोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा था. यूजर्स को ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 15,00 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. जिसके बाद फोन की कीमत 33,499 रुपये हो जाती है.
शाओमी रेडमी 6 प्रो की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये
EMI ऑफर के दौरान रेडमी 6 प्रो पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है जहां यूजर्स को 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है. वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है. यूजर्स को ICICI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 15,00 रुपये का डिस्काउंट मिलता है.
रियलमी U1 की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये
4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज पर 3500 रुपये का डिस्काउंट है तो वहीं ICICI बैंक पर 15,000 रुपये का ऑफ है. ये क्रेडिट और डेबिट के EMI ऑप्शन पर उपलब्ध है.
शाओमी Mi A2 की शुरूआती कीमत 11,999 रुपये
Mi A2 11,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है तो वहीं यूजर्स ICICI के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC की सुविधा दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)