OnePlus 6th Anniversary सेल आज से, शानदार कीमत पर मिल रहे हैं OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T स्मार्टफोन
यह सेल 17 दिसंबर तक चलेगी. इस डिस्काउंट के अलावा ग्राहक एचडीएफसी बैंक के कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपये, OnePlus 7T पर 1,500 रुपये और OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
नई दिल्ली: OnePlus ने ग्लोबल मार्केट में अपने छह साल पूरे कर लिए हैं और इस उपलक्ष में कंपनी ने अपनी छठी एनिवर्सरी सेल का आयोजन किया है. यह सेल आज से शुरू होगी. कंपने ने आज से छह साल पहले 2013 में अपना कदम ग्लोबल मार्केट में रखा था. अब अपनी सफलता और छह साल पूरे करने की खुशी में कंपनी ने अपने स्मार्टफोन में 2,000 रुपये से 6,000 रुपये तक के डिस्काउंट की घोषणा की है. यह डिस्काउंट कंपनी अपने दो प्रीमियम फोन में दे रही है. इनमें OnePlus 7 Pro और OnePlus 7T शामिल हैं.
कंपनी की ऑफिशियल स्टेटमेंट के मुताबिक, यह सेल 17 दिसंबर तक चलेगी. इस डिस्काउंट के अलावा ग्राहक एचडीएफसी बैंक के कार्ड या ईएमआई ट्रांजेक्शन पर भी एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें OnePlus 7 Pro पर 2,000 रुपये, OnePlus 7T पर 1,500 रुपये और OnePlus 7T Pro पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी Amazon India, OnePlus.in और OnePlus एक्सपीरिएंस स्टोर्स पर छह महीनों तक की नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है.
OnePlus 7T के फीचर्स
जहां तक डिस्प्ले का सवाल है, वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का क्वैड एचडीप्लस सुपर एमोलेस डिस्प्ले दिया गया, जिसका रिफ्रेस रेट 90 हर्ट्ज होगा और यह एक बहुत छोटे नॉच के साथ आ रहा है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, और 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के यूनिट्स के साथ लॉन्च किया गया है.
लॉन्च हुए नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट के साथ आता है. इस डिवाइस में 4,085 एमएएच की बैटरी होगी जो 'वार्प चार्ज 30 टी' तकनीक से लैस होगी.
OnePlus 7 Pro के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ ऑल ग्लास दिया गया है. पेई ने इसे अब तक का सबसे खूबसूरत वनप्लस स्मार्टफ़ोन बताया. पेई कहते हैं कि डिस्प्ले के लिए स्मार्टफोन में फ्लुइड एमोलेड दिया गया है, जो बॉर्डरलेस है. पेई ने इसे 'नो होल, नो नॉच बताया. वनप्लस 7 प्रो में क्यूएचडी+ रिज़ॉल्यूशन पैनल दिया गया है, जिसका डिस्पेल 6.7 इंच का है. जिसमें 516 की पीपीआई है.
कैमरा वह वनप्लस 7 प्रो का सेल्फी कैमरा मोटराइज्ड है, जिसे डिस्प्ले अंदर टक किया गया है. वनप्लस का कहना है कि सेल्फी लेने के लिए यदि आप इसे 50 साल भी इस्तेमाल करें फिर भी कैमरा ठीक काम करता रहेगा. वनप्लस 7 प्रो में अलग-अलग पावर सेंसर के तीन रियर कैमरा दिए गए हैं. जिनमें एक 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो सोनी आईएमएक्स 586 सेंसर से लैस है. यह लो लाइट में भी काफी बेहतर प्रदर्शन करता है. फोन के दूसरे कैमरा की बात करें तो इसमें 7पी लेंस है और ओसआई भी दिया गया है. वनप्लस 7 प्रो में एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी है जिसका रिजोल्यूशन 16 मेगापिक्सल है. वनप्लस 7 प्रो तीसरे लेंस में 3एक्स ऑप्टिकल ज़ूम के साथ टेलीफोटो लेंस है और यह 8 मेगापिक्सल का है. वनप्लस 7 प्रो कैमरे में पीडीएएफ, लेजर ऑटो फोकस और सीएएफ को भी सपोर्ट करता है.
अन्य फीचर्स वनप्लस 7 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है, यह 7nm प्रोसेसिंग चिपसेट से लोडेड है जो एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है. वनप्लस का कहना है कि यह 20 फीसदी ज्यादा पावरफुल है. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है. फोन 12 जीबी रैम के साथ आता है. वनप्लस 7 प्रो यूएफएस 3.0 मेमोरी के साथ आता है, जो इसे लाने वाला यह दुनिया का पहला डिवाइस होगा. स्मार्टफोन 30w व्रैप चार्ज के साथ आता है जिसमें 4000 एमएएच की बैटरी को लिक्विड कूलिंग फीचर्स के साथ दिया गया है.
ऑक्सीजन ओएस फीचर के तहत कंपनी स्मूथ नेवीगेशन का भी वादा कर रही है. स्मार्टफोन के अंधाधुंध इस्तेमाल से निजाद दिलाने के लिए इसमें नया ज़ेन मोड भी दिया गया है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन से 20 मिनट का ब्रेक लेने देगा. इन 20 मिनटों के दौरान, आप केवल कॉल कर पाएंगे और फोटो ले सकते हैं.