OnePlus 6T का रिटेल बॉक्स हुआ लीक, अब कुछ ऐसा हो सकता है फोन का डिजाइन
स्लैशलीक्स के लेटेस्ट लीक्स और इमेज की अगर बात करें तो फोन को वीबो के प्लेटफॉर्म पर लीक किया गया है. फोन का टैगलाइन है 'अनलॉक द स्पीड'. वहीं फोन के डब्बे के दूसरी तरफ फोन का नाम लिखा गया है.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने हाल ही में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में नंबर 1 का पायदान हासिल कर लिया है. इन स्मार्टफोन की रेंज 30,000 रुपये और उससे ऊपर है. वनप्लस ने अपने इस प्रदर्शन के दम पर सैमसंग, एप्ल और दूसरे स्मार्टफोन कंपनियों को काफी पीछे छोड़ दिया है. फ्लैगशिप लॉन्च करने की बात करें तो कंपनी अपने स्मार्टफोन को जून और जुलाई में लॉन्च करती है जहां इसके 'T' वर्जन को हमेशा नवंबर और दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाता है.
स्लैशलीक्स के लेटेस्ट लीक्स और इमेज की अगर बात करें तो फोन को वीबो के प्लेटफॉर्म पर लीक किया गया है. फोन का टैगलाइन है 'अनलॉक द स्पीड'. वहीं फोन के डब्बे के दूसरी तरफ फोन का नाम लिखा गया है. लेकिन यहां सबसे मजेदार चीज ये है कि फोन के बॉक्स के भीतर हैंडसेट का ग्राफिक इमेज रखा गया है जिसमें फोन का डिस्प्ले दिखाया है. डिस्प्ले पर इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट और वॉटरड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है.
भारत की अगर बात करें तो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर अभी तक सिर्फ दो स्मार्टफोन्स में ही आए हैं जिसमें वीवो X21 और वीवो नेक्स शामिल है. तो वहीं वॉटरड्रॉरप अभी तक सिर्फ ओप्पो एफ9 प्रो में ही आया है. बता दें कि अगर ये इमेज वनप्लस 6 टी के हुए तो वनप्लस 6 और टी में हमें काफी बदलाव देखने को मिलेगा. वनप्लस 6 और टी में सिर्फ इतनी ही समानता है कि फोन का पॉवर बटन राइट साइड में है तो वहीं वाइब्रेशन टॉगल बटन लेफ्ट एड्ज में होगा.