नई दिल्ली: पिछले हफ्ते बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मोस्ट अवेटेड फोन वनप्लस 7 को 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया. चीनी स्मार्टफोन मेकर ने इस 5G फोन का एक प्रोटोटाइप दिखाया. लेकिन अब इस फोन का 3डी रेंडर्स भी लीक हो गया है जहां ये कहा जा रहा है कि फोन में पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है. इस फीचर को सबसे पहले वीवो नेक्स में देखा गया था.
ट्विटर पर ऑनलीक्स नाम के एक यूजर ने इसका खुालासा किया. रेंडर में 360 डिग्री वीडियो भी दिखाया गया जहां डिवाइस को हर एंगल से देखा जा सकता है. वहीं फोन के पीछे वाले हिस्से में तीन कैमरे भी देने की बात कही जा रही है. हालांकि फिलहाल ये सारे लीक्स ही हैं. फोन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फोन में स्लाइडर डिजाइन दिया जाएगा जहां सेल्फी कैमरे और दूसरे सेंसर्स को स्क्रीन के पीछे छुपाया जाएगा.
कैमरे के मामले में दो सेंसर तो पक्के हैं लेकिन ट्रिपल रियर कैमरे में तीसरे सेंसर को लेकर अभी तक कोई पक्की बात सामने नहीं आई है. जबकि फोन का फ्रंट कैमरा पॉप अप होगा. यानी की जैसे ही आप फ्रंट कैमरा ऑन करेंगे तो फोन का पॉप अप कैमरा खुल जाएगा.
फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया जाएगा तो वहीं बगल में स्पीकर्स भी दिए जाएंगे. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC और वॉर्प चार्जिंग के साथ आएगा.