OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro की टिकट भारत में होंगी सेल के लिए उपलब्ध, फोन एक बार फिर होगा एमेजन एक्सक्लूसिव
लॉन्च इवेंट के दौरान टिकट को ऑनलाइन बेचना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वनप्लस 6 को लेकर भी कंपनी ने ऐसा ही किया था. इसके अलावा दोनों फोन एमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव होंगे.
नई दिल्ली: वनप्लस ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वो 14 मई 2019 को वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को लॉन्च करेगा. हालांकि लॉन्च तारीख के अलावा ये भी कहा गया है कि जनरल फैंस के लिए भी इवेंट के टिकट बेचे जाएंगे. लेकिन इसलिए यूजर्स को वनप्लस के न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करना होगा. इसकी मदद से यूजर्स को टिकट जीतने का मौका मिल सकता है जिसकी कीमत वेबसाइट पर 999 रुपये हैं. इंडिया लॉन्च इवेंट का आयोजन बेंग्लुरू के इंटरनेशनल एग्जिबिशन सेंटर में किया जाएगा वो भी रात 8:15 बजे से.
बता दें कि लॉन्च इवेंट के दौरान टिकट को ऑनलाइन बेचना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वनप्लस 6 को लेकर भी कंपनी ने ऐसा ही किया था. बता दें कि इस दौरान यूजर्स न सिर्फ लॉन्च देखेंगे बल्कि उन्हें कम्यूनिटी मेंबर और फ्री मर्चेंडाइज जीतने का भी मौका मिलेगा.
इसके अलावा दोनों फोन एमेजन इंडिया पर एक्सक्लूसिव होंगे. ई कॉमर्स फर्म ने इसके लिए एक नॉटिफाई पेज भी चलाया है जिसे वनप्लस इंडिया की वेबसाइट पर देखा जा सकता है. यूजर्स लेटेस्ट न्यूज और अपडेट के लिए इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. हालांकि नए पेज पर स्मार्टफोन कब उपलब्ध होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन लॉन्च तारीख और जगह के बारे में जरूर बताया गया है.