नई दिल्ली: वनप्लस ने काफी कम समय में अपनी एक ऐसी पहचान बना दी है जिससे अब फ्लैगशिप लेवल स्मार्टफोन का एक अलग ही स्टैंडर्ड बन चुका है. ये डिवाइस उन लोगों के लिए काफी फिट बैठता है जिनका बजट 30 हजार रुपये या उसके आसपास है. लेकिन हमें सबसे बड़ी चीज यहां ये देखने को मिलती है कि एक तरफ जहां हम वनप्लस के फोन में नए नए फीचर्स देखते हैं तो वहीं ये सभी फीचर्स ओप्पो और वीवो के स्मार्टफोन में पहले से ही आ जाते हैं. कई फीचर्स ऐसे हैं जिसे हम पहले ही ओप्पो या वीवो के फोन में देख चुके हैं. ये तीनों ब्रैंड्स एक कंपनी के अंदर ही आते हैं. तो चलिए नजर डालते हैं ऐसे 8 फीचर्स पर जो इन सालों में हमने ओप्पो, वीवो और वनप्लस में देखें.


1. वॉटर ड्रॉप नॉच- सबसे पहले ओप्पो R17 प्रो और फिर वनप्लस 6T


सबसे पहले इसे ओप्पो R15 प्रो में देखा गया था जहां इसके बाद ये वनप्लस 6T में आया और फिर दूसरे एंड्रॉयड फोन में.


2. इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर- सबसे पहले वीवो X21 और फिर वनप्लस 6T


वीवो पहली कंपनी थी जो इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लेकर आई थी इसके बाद इसे वनप्लस 6T में लाया गया.


3. डैश और VOOC चार्जिंग- वनप्लस का डैश चार्जिंग ठीक ओप्पो के VOOC चार्जिंग के साथ मैच करता है. लेकिन सबसे पहले ओप्पो ही था जो फास्ट चार्जिंग लेकर आया.


4. एक जैसा कैमरा- वनप्लस और ओप्पो दोनों में 16MP IMX519 सेंसर दिया गया है जो सोनी की तरफ से है. दूसरा सेंसर 20MP का है.


5. रेगुलर नॉच- इस फीचर को सभी एंड्रॉयड ब्रैंड्स ने कॉपी किया लेकिन सबसे पहले इसका इस्तेमाल R15 में किया गया इसके बाद ये वनप्लस 6 में आया.


6. लाल रंग जिसे ओप्पो R15 में देखा गया और फिल ये वनप्लस 5T में भी आया.


7. एक जैसा डिस्प्ले- डिस्प्ले और स्पेक्स दोनों एक जैसे होते हैं. तीनों ब्रैंड्स में 6.28 इंच का OLED पैनल दिया गया है लेकिन ओप्पो और वीवो ये सबकुछ पहले ही आ गया था.


8. डिजाइन एलिमेंट- वनप्लस वन और 2, दोनों का डिजाइन ओप्पो से लिया गया था. यानी की दोनों फोन ओप्पो 7A की तरह एक जैसे थे. जबकि वनप्लस 3,3T ठीक वनप्लस R9 प्लस की तरह ही है.