न्यूयॉर्क, लंदन और भारत में आज एक साथ लॉन्च किया जाएगा OnePlus 7 सीरीज स्मार्टफोन, इन फीचर्स की है उम्मीद
वनप्लस 7 प्रो में HDR10+ स्क्रीन फीचर दिया जाएगा. स्क्रीन को नॉच लेस रखा जाएगा तो वहीं पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा. HMD की तरह वनप्लस ने भी इस फोन से खींचे हुए फोटो को ऑनलाइन डाल दिया है जहां कैमरे को प्रमोट किया जा रहा है.
नई दिल्ली: वनप्लस आज अपने मोस्ट अवेटेड सीरीज यानी की वनप्लस 7 से पर्दा उठाने वाला है. इस फोन को आज एक साथ रात 8 बजकर 15 मिनट पर दुनिया के तीन हिस्सों में लॉन्च किया जाएगा. इसमें लंदन, न्यूयॉर्क और बैंगलोर शामिल है. शेनजन आधारित कंपनी इस बार अपने पिछले लॉन्च को भुलाकर एक नए तरीके से आज फोन को लॉन्च करेगी जहां पिछले साल वनप्लस 6T को लॉन्च किया गया था लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है जैसे कंपनी एक साथ दो फोन लाएगी. इसमें वनप्लस 7 और 7 प्रो शामिल है.
वनप्लस 7 Pro
वनप्लस 7 प्रो में HDR10+ स्क्रीन फीचर दिया जाएगा. स्क्रीन को नॉच लेस रखा जाएगा तो वहीं पॉप अप सेल्फी कैमरा भी दिया जाएगा. यानी की फोन 6.64 इंच से बड़ा हो सकता है. फोन कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा. इसमें यूजर्स को अल्ट्रा वाइड, रेगुलर और टेली कैमरा मिलेगा. टेली कैमरा में 3x ऑप्टिकल जूम फीचर दिया जाएगा.
HMD की तरह वनप्लस ने भी इस फोन से खींचे हुए फोटो को ऑनलाइन डाल दिया है जहां कैमरे को प्रमोट किया जा रहा है. इसमें कंपनी ने नेशनल जियोग्राफिक के साथ करार किया है.
फोन में कोई आईपी रेटिंग नहीं है तो वहीं कोई वायरलेस चार्जिंग भी नहीं दिया गया है. फोन में स्टीरियो स्पिकर्स दिए जा सकते हैं लेकिन अभी तक इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है. 7 प्रो की पहली यूनिट 17 मई से टी मोबाइल यूएस सब्सक्राइबर्स को मिलेगी.
वनप्लस 7
ये फोन ठीक वनप्लस 6T की तरह हो सकता है. हम वॉटरड्रॉप नॉच और छोटा स्क्रीन देख ही चुके हैं. लेकिन यहां स्टीरियो स्पीकर्स दिए जा सकते हैं. फोन के पीछे सिर्फ दो कैमरे ही दिए जाएंगे. दूसरा कैमरा टेलीफोटो मॉड्यूल होगा. दोनों स्मार्टफोन्स में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया जाएगा लेकिन अभी तक रैम और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
5G मॉडल
5जी मॉडल वनप्लस 7 प्रो हो सकता है जिसमें स्नैपड्रैगन X50 मॉडम दिया जाएगा.
कीमत
वनप्लस 7 प्रो
6/128 जीबी- 50,000 रूपये
8/256 जीबी- 53,000 रूपये
12/256 जीबी- 58,00 रूपये
एक्सेसरीज
फोन के साथ नए बुलेट वायरलेस इयरफोन्स को लॉन्च किया जा सकता है तो वहीं कार चार्जर और नए केस भी लॉन्च किए जा सकते हैं.