नई दिल्ली: वनप्लस 7 को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. वहीं अब ये भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने फिलहाल वाले फोन यानी की वनप्लस 6T के कुछ पार्ट के डिजाइन में बदलाव कर सकती है. बदलाव में ये कहा जा रहा है कि फोन में वीवो और ओप्पो की तरह नया पॉप कैमरा दिया जाएगा तो वहीं ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया जा सकता है. नई जानकारी में फिलहाल इन्ही दो बदलाव के बारे में बात किया गया है.
एंड्रॉयडप्यूर के एक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 7 के लीक्स में पॉप अप सेल्फी कैमरा दी जाने की बात कही गई है. तो वहीं फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक किसी भी फीचर को लेकर कोई पुष्टी नहीं कि है. लेकिन इतना जरूर है कि कंपनी इस फोन को 5G डिवाइस के रुप में लॉन्च करेगी.
रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 6 को साल 2018 के मई के महीने में लॉन्च किया गया था तो वहीं वनप्लस 7 को भी इसी दौरान लॉन्च किया जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि सिर्फ आने वाले महीनों में वनप्लस 7 लॉन्च हो सकता है.