OnePlus 7, OnePlus 7 Pro को 14 मई को किया जा सकता है लॉन्च, ये होंगे खास फीचर्स
टिप्स्टर इशानअग्रवाल24 ने इस बात का पुष्टि की है कि वनप्लस 7 को 14 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा. ट्विटर पर इमेज को शेयर करते हुए लॉन्च डेट के बारे में बताया गया.
नई दिल्ली: चीन स्मार्टफोन मेकर वनप्लस अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च के लिए तैयार हो रहा है जो वनप्लस 7 है. पिछले लीक्स की अगर बात करें तो फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. लेकिन अब एक और लीक से इस बात का खुलासा हो गया है कि फोन को 14 मई को लॉन्च किया जा सकता है. टिप्स्टर इशानअग्रवाल24 ने इस बात का पुष्टि की है कि वनप्लस 7 को 14 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा.
Okay, so I'm gonna stop with the estimations and give you all what you want. I can confirm that #OnePlus7 Series is launching globally on "14th May" 2019! Exactly 1 month left for #OnePlus' Flagship Killer to be revealed! According to earlier leak: #GoBeyondSpeed! #OnePlus7Pro pic.twitter.com/KlUpHjZms7
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) April 14, 2019
ट्विटर पर इमेज को शेयर करते हुए लॉन्च डेट के बारे में बताया गया. सैमसंग और हुवावे को देखते हुए वनप्लस भी इस साल तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगा. कंपनी वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो और एक 5G वेरिएंट को लॉन्च कर सकती है. बता दें कि वनप्लस 7 प्रो कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा.
लीक्स की अगर बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 10 जीबी का रैम दिया जा सकता है. कंपनी ने ये भी कहा है कि फोन में तीन कैमरे दिए जाएंगे जिसमें से एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. स्मार्टफोन नॉचलेस डिस्प्ले के साथ आएगा जहां कंपनी 3.5mm जैक को वापस ला सकती है. डिवाइस एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वहीं फोन की बैटरी 4150mAh की दी जा सकती है. फोन डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा.