नई दिल्ली: वनप्लस ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 7 सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए जिसमें वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो शामिल है. वनप्लस 7 प्रो कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो पॉप- अप सेल्फी कैमरे, 2K 90Hz बेजेल- लेस डिस्प्ले और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं वनप्लस 7 वनप्लस 6T का अगला वर्जन है. फोन में कुछ उसी तरह के फीचर्स भी दिए गए हैं. डिवाइस की सेल बस कुछ दिनों में शुरू होने वाली है.



वनप्लस 7, वनप्लस 7 प्रो- कीमत और ऑफर्स


वनप्लस 7 प्रो की कीमत 48,999 रूपये है जहां आपको 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है. जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 52,999 रूपये चुकाने होंगे वहीं 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 57, 999 रूपये देने होंगे. फोन एमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा तो वहीं कंपनी के इ स्टोर और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स पर भी फोन को उपलब्ध करवाया जाएगा.


वनप्लस 7 की अगर बात करें तो फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध करवाया गया है जिसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है तो वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के लिए यूजर्स को 32,999 रूपये और 37,999 रूपये देने होंगे. फोन को एमेजन इंडिया, इ स्टोर और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा.


वनप्लस 7 प्रो मिरर ग्रे वर्जन सेल के लिए 17 मई से उपलब्ध होगा वहीं नेब्यूला ब्लू वेरिएंट 28 मई से सेल के लिए उपलब्ध होगा. ऑलमंड वेरिएंट को जून में उपलब्ध करवाया जाएगा.





लॉन्च ऑफर्स


लॉन्च ऑफर्स की अगर बात करें तो एसबीआई के कार्ड पर 2000 रूपये का कैशबैक मिल रहा है तो वहीं 70 प्रतिशत तक की बायबैक और जियो की तरफ 9300 रूपये के फायदे. वहीं आज से पॉप अप इवेंट की भी शुरूआत होने जा रही है. यूजर्स डिवाइस को बैंगलोर, दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे शहरों में इसका अनुभव कर पाएंगे.



वनप्लस 7 प्रो के स्पेक्स और फीचर्स


फोन में कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो डुअल स्टीरियो स्पिकर्स के साथ आता है. फोन तीन रंगों में आता है. डिवाइस में 6.7 इंच का बड़ा फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले है जो 2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है तो वहीं 90Hz रिफ्रेश रेट भी दिया गया है. फोन में क्वालकॉ स्नैपड्रगैन 855 प्रोसेसर है जो एड्रिनों 640 जीपीयू के साथ आता है.


फोन 6जीबी/8 जीबी/12 जीबी रैम और 128जीबी/256 जीबी UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन गगूल के एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. तो वहीं इसमें कंपनी का खुद का ऑक्सीजन ओएस 9.5 स्किन ऑन टॉप दिया गया है. फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो वार्प चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है.


कैमरा


बता दें कि ये पहला वनप्लस का डिवाइस है जो ट्रिपल कैमरे के साथ आता है. फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर लगा हुआ है जो f/1.6 अपर्चर, OIS और 7P लेंस तो वहीं 8 मेगापिक्सल के सेंसर, OIS और 6P लेंस के साथ आता है. फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो PDAF और 6P लेंस के साथ आता है. डिवाइस 3X ऑप्टिकल जूम फीचर दिया गया है. फ्रंट के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का मोटोराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है.


वनप्लस 7 के स्पेक्स और फीचर्स





फोन में 6.41 इंच का ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 2340*1080 पिक्सल्स का है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है जो एड्रिनो 640 जीपीयू के साथ आता है. फोन 6 और 8 जीबी रैमऔर 128 और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. डिवाइस गूगल के एंड्रॉयड पाई पर काम करता है. फोन में 3700mAh की बैटरी दी गई है. फोन 20W की सुपर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


कैमरे के मामले में फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है.