OnePlus 7 Pro एक्सचेंज ऑफर- इस वनप्लस डिवाइस के बदले आप नया वनप्लस 7 प्रो नहीं खरीद सकते, ये है कारण
वनप्लस 6 पर एमेजन कुल 8,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. वनप्लस 6T यूजर्स की अगर बात करें तो यूजर्स को यहां वनप्लस 7 प्रो खरीदने और एक्सचेंज करवाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा.
![OnePlus 7 Pro एक्सचेंज ऑफर- इस वनप्लस डिवाइस के बदले आप नया वनप्लस 7 प्रो नहीं खरीद सकते, ये है कारण OnePlus 7 Pro exchange offer- you cant exchange this oneplus phone for the new flagship OnePlus 7 Pro एक्सचेंज ऑफर- इस वनप्लस डिवाइस के बदले आप नया वनप्लस 7 प्रो नहीं खरीद सकते, ये है कारण](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/17092330/CHFCG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: लेटेस्ट फ्लैगशिप वनप्लस 7 प्रो अब एमेजन.इन पर बिकना शुरू हो गया है. फोन कई लॉन्च ऑफर्स के साथ भी आता है. एमेजन भी इस फोन पर एक्सचेंज डिस्काउंट दे रहा है जो 8,000 रूपये तक का है. यहां यूजर्स अपने पुराने वनप्लस यानी की वनप्लस X, वनप्लस 3 पर ये एक्चेंज ऑफर पा सकते हैं लेकिन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर ये है कि वो वनप्लस 7 प्रो को वनप्लस 6T के बदले नहीं खरीद सकते.
वनप्लस 6 पर एमेजन कुल 8,000 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. वहीं दूसरी तरफ वनप्लस 4,550 रूपये का एक्सचेंज ऑफर वनप्लस 3 और वनप्लस X पर 2,950 रूपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है.
वनप्लस 6T यूजर्स की अगर बात करें तो यूजर्स को यहां वनप्लस 7 प्रो खरीदने और एक्सचेंज करवाने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि वनप्लस 6T को अभी भी यूजर्स खरीद सकते हैं. फोन को हटाया नहीं गया है.
क्या है वनप्लस 7 प्रो को लॉन्च ऑफर्स
वनप्लस 7 प्रो की सेल एमेजन.इन और सभी ऑफलाइन स्टोर्स जैसे रिलायंस डिजिटल, माय जियो स्टोर्स और क्रोमा आउटलेट्स पर उपलब्ध है. यूजर्स को यहां एसबीआई के कार्ड के खरीद पर 2000 रूपये का कैशबैक मिल रहा है. वहीं जियो की तरफ से 9300 रूपये के फायदे और सर्विफाई की तरफ से 70 प्रतिशत की छूट.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)