नई दिल्ली: वनप्लस आज पूरी तरह से अपने दो नए स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी आज वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो पर से पर्दा हटाएगी. दोनों फोन को लेकर पिछले कई महीनों से लीक्स सामने आ रहे थे. हालांकि कंपनी पहले ही कुछ फीचर्स को कंफर्म कर चुकी है. ऐसा पहली बार होगा जब कंपनी एक साथ दो प्रोडक्ट लॉन्च करेगी.
कैसे देखें इवेंट का लाइव स्ट्रीम
दोनों स्मार्टफोन्स को आज एक साथ भारत के बैंगलोर, न्यूयॉर्क और लंदन में लॉन्च किया जा रहा है. हालांकि यूजर्स लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं. इवेंट का आयोजन आज रात 8:30 बजे से किया जाएगा. इवेंट को यूट्यूब और वनप्लस के खुद के चैनल पर देखा जा सकता है.
क्या हो सकती है कीमत
वनप्लस 7 प्रो
6 जीबी और 128 जीबी- 49,999 रुपये
8 जीबी और 256 जीबी- 52,999 रूपये
12 जीबी और 256 जीबी- 57,99 रूपये
कौन से रंग
नेबूला ब्लू, मिरर ग्रे और एलमॉंड
स्पेक्स
फोन में एमोलेड स्क्रीन, HDR10, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855, 6 जीबी रैम, 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम दिया जा सकता है. फोन में पहली बार UFS 2.0 इंबिल्ट स्टोरेज दिया जाएगा. कैमरे के मामले में पोन में तीन कैमरे दिए जा सकते हैं जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. वहीं फ्रंट कैमरा पॉप अप हो सकता है. बैटरी के मामले में फोन की बैटरी 4000mAh की हो सकती है.
वनप्लस 7
फोन में ज्यादातर सॉफ्टवेयर चीजें 7 प्रो की तरह ही होंगी. वहीं प्रोसेसर, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी सेक्टर में बदलाव किया जा सकता है. स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच हो सकता है जो FHD+ स्क्रीन और कम बैटरी के साथ आएगा. कैमरे के मामले में फोन में डुअल रियर कैमरा तो वहीं नॉच के ऊपर फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.