नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर वनप्लस पिछले हफ्ते लॉन्च किए गए अपने स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की वजह से चर्चा में बना हुआ है. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के अलावा स्मार्टफोन का पॉप अप सेल्फी कैमरा भी इसके चर्चा में होने की एक बड़ी वजह है.


हालांकि पॉप अप सेल्फी कैमरा फीचर को सबसे पहले वीवो ने सबसे पहले पिछले साल लॉन्च किए गए Nex स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया था. इसके बाद ओप्पो हुवावे और बाकी कंपनियों ने इस फीचर को इस्तेमाल करना शुरू किया. Jerry Rig नाम के यू्ट्यूब यूजर ने एक वीडियो के जरिए वनप्लस 7 प्रो में पॉप अप सेल्फी कैमरा कैसे काम करता है इसके बारे में बताया है.


इस यूजर ने बताया है कि वनप्लस में वीवो Nex S की तरह की पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि स्टेपर मोटर सिस्टम के साथ आता है. वनप्लस इस कैमरा तो थोड़े समय में बार बार इस्तेमाल करने पर एक वार्निंग भी देता है. इस वार्निंग की एक वजह मोटर से पैदा होने वाली हिट है. वनप्लस ने बताया है पॉप अप सेल्फी कैमरा को 3,00,000 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. नीचे लिंक में दिए गए वीडियो में आप पॉप अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन के इंटरनल पार्ट्स में कैसे है उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.