OnePlus 7 प्रो में कॉल के दौरान आ रही है आवाज, कई यूजर्स ने की शिकायत
वनप्लस 7 प्रो के यूजर्स अब ये शिकायत कर रहे हैं कि कॉल के दौरान उन्हें आवाज आ रही है. वहीं कॉल में क्लेरिटी नहीं आई. इससे पहले यूजर्स का कहना था कि स्क्रीन पर बिना टच किए अपने आप स्क्रीन चलने लगता था.
नई दिल्ली: वनप्लस ने हाल ही में अपना मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया. फोन का नाम था वनप्लस 7 प्रो. स्मार्टफोन पॉवरफुल प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरे, कर्व्ड एड्ज डिस्प्ले और दूसरे हाय एंड फीचर्स के साथ आता है. हालांकि फोन के लॉन्च के कई दिनों के बाद यूजर्स फोन की कैमरा क्वालिटी और घोश्ट टच को लेकर शिकायत कर रहे थे लेकिन अब यूजर्स के सामने एक नई दिक्कत आ रही है.
वनप्लस 7 प्रो के यूजर्स अब ये शिकायत कर रहे हैं कि कॉल के दौरान उन्हें आवाज आ रही है. वहीं कॉल में क्लेरिटी नहीं आई. हालांकि यूजर्स ने फॉरम पर इसकी शिकायत कर दी है जिसके बाद अब कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है.
एक यूजर ने पोस्ट कर लिखा, '' मैंने कॉल के दौरान कुछ इलेक्ट्रिकल आवाज सुना. ये कोई नेटवर्क की परेशानी नहीं थी. क्योंकि इससे पहले मेरे पास वनप्लस 5 था. वनप्लस 3टी में भी कुछ इसी तरह की आवाज आ रही थी लेकिन इसे सॉफ्टवेयर अपडेट से ठीक कर दिया गया था. आशा है ये जल्दी ठीक हो जाए.''
एक और यूजर ने लिखा कि इयरपीस लगाने पर ऐसी आवाज आ रही है. मुझे उम्मीद है कि कंपनी इसे जल्द ठीक कर देगी. बता दें कि इससे पहले यूजर्स का कहना था कि स्क्रीन पर बिना टच किए अपने आप स्क्रीन चलने लगता था. कभी कबार स्क्रीन काम भी नहीं करता था. इसके बाद स्क्रीन को ऑफ कर ऑन करने के बाद ये ठीक होता था.