OnePlus 7 Pro vs iPhone XR vs Google Pixel 3a XL vs Samsung Galaxy S10: जंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की
ये सभी फोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स हैं जिन्होंने इस साल अपने फीचर्स के दम पर खूब वाहवाही लूटी है. लेकिन इसी बीच अब वनप्लस 7 प्रो भी आ गया है जो इन सभी फोन को कड़ी टक्कर दे रहा है.
नई दिल्ली: वनप्लस ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. दोनों फोन के नाम वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो है. हालांकि वनप्लस 7 प्रो इस लिस्ट में कंपनी की तरफ से सबसे महंगा स्मार्टफोन है. वहीं वनप्लस 7 की कीमत मात्र 32,999 रूपये है. लेकिन यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या वनप्लस 7 प्रो इतना पॉवरफुल है कि वो सैमसंग गैलेक्सी S10, आईफोन XR, गूगल पिक्सल XL जैसे दमदार फ्लैगशिप को टक्कर दे सके. आईए जानते हैं.
44,999 रूपये में गूगल पिक्सल 3a XL सबसे कम कीमत वाला फोन है
वनप्लस 7 प्रो- 48,999 रूपये (6GB+128GB), 52,999 रूपये (8GB+256GB), 57,999 रूपये (12GB+256GB)
आईफोन XR- 59,900 रूपये (64GB), 64,900 रूपये (128GB), 74,900 रूपये (256GB)
गूगल पिक्सल 3a XL- 44,999 रूपये (4GB+64GB)
सैमसंग गैलेक्सी S10- 66,900 रूपये (8GB+128GB), 84,900 रूपये (8GB+512GB)
ऑपरेटिंग सिस्टम
वनप्लस 7 प्रो- ऑक्सीजन OS एंड्रॉयड 9
आईफोन XR- iOS 12
गूगल पिक्सल 3a XL- एंड्रॉयड 9.0 पाई
सैमसंग गैलेक्सी S10- एंड्रॉयड 9.0 पाई
डिस्प्ले
वनप्लस 7 प्रो- 6.67 इंच का एमेलोड QHD+ स्क्रीन, 3120*1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन
आईफोन XR- 6.1 इंच का LCD स्क्रीन
गूगल पिक्सल 3a XL- 6 इंच का OLED FHD+ स्क्रीन 2160* 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन
सैमसंग गैलेक्सी S10- 6.1 इंच एमोलेड QHD+ स्क्रीन, 3040* 1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन
प्रोसेसर
वनप्लस 7 प्रो- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC
आईफोन XR- A12 बायोनिक SoC
गूगल पिक्सल 3a XL- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 SoC
सैमसंग गैलेक्सी S10- एग्जिनॉस 9820 SoC
रैम
वनप्लस 7 प्रो- 6 जीबी, 8 जीबी, 12 जीबी
आईफोन XR- 3 जीबी
गूगल पिक्सल 3a XL- सिर्फ 4 जीबी
सैमसंग गैलेक्सी S10- सिर्फ 8 जीबी
स्टोरेज
वनप्लस 7 प्रो- 128 जीबी और 256 जीबी
आईफोन XR- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी
गूगल पिक्सल 3a XL- सिर्फ 64 जीबी
सैमसंग गैलेक्सी S10- 128 जीबी और 512 जीबी
रियर कैमरा
वनप्लस 7 प्रो- 48, 8 और 16 मेगापिक्सल
आईफोन XR- 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा
गूगल पिक्सल 3a XL- 12.2 डुअल पिक्सल
सैमसंग गैलेक्सी S10- 12, 16 और 12 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा
वनप्लस 7 प्रो- 16 मेगापिक्सल
आईफोन XR- 7 मेगापिक्सल
गूगल पिक्सल 3a XL- 8 मेगापिक्सल
सैमसंग गैलेक्सी S10- 10 मेगापिक्सल
बैटरी
वनप्लस 7 प्रो- 4000mAh
आईफोन XR- 2945mAh
गूगल पिक्सल 3a XL- 3700mAh
सैमसंग गैलेक्सी S10- 3400mAh