नई दिल्ली: वनप्लस ने भारत में दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए हैं जिसका नाम वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो है. हालांकि यहां वनप्लस 7 प्रो सारी लाइमलाइट लूट रहा है तो वहीं वनप्लस 7 उन यूजर्स के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन है जो 30 हजार की रेंज में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं. दोनों स्मार्टफोन्स के बीच डिजाइन का बड़ा फर्क है. हालांकि वनप्लस 7 ठीक वनप्लस 6T की तरह दिखता है लेकिन प्रो वर्जन पूरी तरह से अलग है जो एक पॉप अप सेल्फी कैमरे के साथ आता है. दोनों डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.


कैमरे की अगर बात करें वनप्लस 7 प्रो तीन कैमरे के साथ आता है. जबकि वनप्लस 7 में डुअल कैमरा दिया गया है. दोनों फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. दोनों डिवाइस में एक ही तरह का सॉफ्टवेयर है लेकिन फीचर्स अलग हैं. वनप्लस 7 प्रो के 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 48, 999 रूपये है तो वहीं वनप्लस 7 के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रूपये है. चलिए दोनों फोन की तुलना करते हैं और जानते हैं कि दोनों में क्या खास है.


डिस्प्ले


वनप्लस 7 प्रो- 6.67 इंच का QHD+ रेजॉल्यूशन फ्लूयड एमोलेड डिस्प्ले जो 18:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो और HDR10 सपोर्ट के साथ आता है.


वनप्लस 7- 6.41 इंच का FHD+ ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले जो वॉटर ड्रॉप नॉच और 19:5:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है.


प्रोसेसर


दोनों फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा हुआ है


रैम और स्टोरेज


वनप्लस 7 प्रो- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज


वनप्लस 7- 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज


सॉफ्टेवयर


दोनों फोन में ऑक्सीजन OS 9.5 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई है


रियर कैमरा


वनप्लस 7 प्रो- तीन कैमरे जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो.


वनप्लस 7- डुअल लेंस कैमरा. 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है.


सेल्फी कैमरा


वनप्लस 7 प्रो- 16 मेगापिक्सल फेस अनलॉक के साथ


वनप्लस 7 16 मेगापिक्सल फेस अनलॉक के साथ


बैटरी


वनप्लस 7 प्रो- 4000mAh वॉर्प चार्ज के साथ


वनप्लस 7- 3700mAh फास्ट चार्ज के साथ


कीमत


वनप्लस 7 प्रो


6 जीबी, 128 जीबी- 48,999 रूपये


8 जीबी, 256 जीबी- 52,999 रूपये


12 जीबी, 256 जीबी- 57,999 रूपये


वनप्लस 7


6 जीबी, 128 जीबी- 32,999 रूपये


8 जीबी, 256 जीबी- 37,999 रूपये