वनप्लस 7 भारत में कल यानी 4 जून को अपनी पहली बिक्री लिए तैयार है. इस स्मार्टफोन की घोषणा 14 मई को वनप्लस 7 प्रो के साथ ही की गई थी. हालांकि, यह स्मार्टफोन वनप्लस 7 प्रो की तरह वर्सिटाइल नहीं है लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जो वनप्लस 6टी का अपग्रेड ढूंढ़ रहे हैं. पिछले वर्जन में कुछ सुधार करने के बाद वनप्लस 7 को कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत इसके पहले वर्जन 6टी की तुलना में कम है, जो खरीदारों को खास तौर पर लुभाएगी.
कीमत
वनप्लस 7 दो वेरिएंट्स- 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज के साथ और 8 रैम 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. 6 जीबी वेरिएंट के लिए 32,999 रुपये और 8 जीबी रैम वाले मॉडल के लिए 37,999 रुपये यूजर्स को चुकाने होंगे.
इसके अलावा खरीदारों के पास कलर वेरिएंट्स में भी विविधता देखने को मिलेगी. मिरर ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन के ये स्मार्टफोन दिखने में काफी आकर्षक नजर आ रहे हैं. हालांकि, खास बात यह है कि रेड कलर वेरिएंट्स को खास तौर पर भारत और चीन के लिए लॉन्च किया गया है, जो केवल 8 जीबी रैम के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 जून को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे खरीदने के लिए आप Amazon India, वनप्लस इंडिया स्टोर, वनप्लस के पार्टनर स्टोर पर जा सकते हैं.
फीचर्स
यह कहना गलत नहीं होगा कि वनप्लस 7 अपने पिछले वर्जन वनप्लस 6 टी का ही अपग्रेड्रेशन है, क्योंकि पिछले वर्जन की बहुत सी खबूयां हैं जो वनप्लस 7 सीरीज का हिस्सा हैं. इसमें 6.41-इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है जिसमें फुल एचडी प्लस (2340 x 1080 पिक्सल) का रिज़ॉल्यूशन है. स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 की लेयर्स दी गई है. डिस्पेल में वॉटरड्रॉप फीचर वनप्लस 7 में ही इंट्रेड्यूस किया गया है. बता दें वनप्लस 6 में नॉच की सुविधा पहली बार दी गई थी.
यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से ऑपरेट किया जाता है, जिसमें 6 जीबी/8 जीबी रैम और 128 जीबी/256 जीबी स्टोरेज जैसे अलग-अलग ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जो एंड्रॉइड 9.0 पाई पर आधारित है.
इस स्मार्टफोन का कैमरा वनप्लस 7 प्रो की तरह वर्सिटाइल नहीं है, लेकिन यह 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एफ/1.7 एपर्चर और सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ आता है. वॉटरड्रॉप नॉच में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
वनप्लस 7 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं जो डॉल्बी एटॉम से लैस है, के अलावा वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएफएस 3.1 स्टोरेज, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
अपने पिछले वेरिएंट में वनप्ल्स 6टी की तरह ही वनप्लस 7 में भी 3,700 एमएएच की बैटरी है और यह 20 वॉट का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है.