चीनी दिग्गज टेक कंपनी वनप्लस ने आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में अपने फ्लैगशिप डिवाइस का नया वर्जन 'वनप्लस 7टी' लॉन्च कर दिया है. वनप्लस 7टी में अलग तरह के कैमरा डिजायन दिया गया है, साथ ही इसका डिस्प्ले, बैटरी और स्टोरेज भी पहले वनप्लस 7 से काफी अलग है.


जहां तक डिस्प्ले का सवाल है, वनप्लस 7टी में 6.55 इंच का क्वैड एचडीप्लस सुपर एमोलेस डिस्प्ले दिया गया, जिसका रिफ्रेस रेट 90 हर्ट्ज होगा और यह एक बहुत छोटे नॉच के साथ आ रहा है. इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर, और 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 16 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के यूनिट्स के साथ लॉन्च किया गया है.





लॉन्च हुए नए डिवाइस में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट के साथ आता है. इस डिवाइस में 4,085 एमएएच की बैटरी होगी जो 'वार्प चार्ज 30 टी' तकनीक से लैस होगी.


डिवाइस के स्टोरेज और रैम के अलग अलग वेरिएंट्स की अलग अलग दाम कंपनी ने रखे हैं. 8जीबी रैम +128 जीबी स्टोरेज मॉडल की बात करें तो कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत 37,999 रुपये रखी है. वहीं 8 जीबी रैम+256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गी है. कलर के लिहाज से कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट ग्लेशियर ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर कलर के साथ लॉन्च किया है.