OnePlus 7T स्मार्टफोन लॉन्च से पहले Amazon पर हुआ लिस्ट, सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ आएगा यह फोन
26 सितंबर को लॉन्च होने से पहले OnePlus 7T स्मार्टफोन Amazon पर लिस्ट हो गई है. इसका मतलब यह है कि जैसे ही फोन लॉन्च होगा आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं.

नई दिल्ली: OnePlus फोन के दीवानों की कमी नहीं है. अभी से ही लोग कंपनी के नए फोन OnePlus 7T खरीदने को लेकर प्लान्स करने लगे हैं. कंपनी OnePlus TV के साथ OnePlus 7T स्मार्टफोन को 26 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. अब इस फोन को अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर लिस्ट होने का मतलब है कि यह स्मार्टफोन जैसे ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा तभी से उसे अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसको लेकर अमेजॉन इंडिया एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है, जिसमें लोगों को इस स्मार्टफोन के फीचर्स को गेस करना है और अगर वह सही हुआ तो उन्हें यह फोन फ्री में मिलेगा. इसको लेकर अमेजॉन इंडिया ने वेबसाइट पर 'नोटीफाई मी' बटन दिया है. इस पर क्लिक कर के इस फोन से लॉन्च और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारियां पाई जा सकती है.
Our brand new design with 4th generation matte-frosted glass #OnePlus7T https://t.co/w35HE2AyKj pic.twitter.com/oNEI7NkZPk
— Pete Lau (@PeteLau) September 17, 2019
बता दें कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन का बैक डिजाइन पेश किया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि यह फोन सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इस सर्कुलर कैमरा सेटअप में तीन इमेज सेंसर भी होंगे. कैमरे के नीचे एक एलईडी फ्लैश होगा. स्मार्टफोन में मौजूद सर्कुलर कैमरा सेटअप फोन के बैक साइड में टॉप सेंटर में दिया गया है. इसके नीचे कंपनी का लोगो है. अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है कि यह फोन ब्लू कलर वर्जन में पेश किया जाएगा, हालांकि इसके और कलर ऑप्शन आने की उम्मीद है.
OnePlus 7T के फ्रंट पैनल की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक यहां डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा.
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
