नई दिल्ली: OnePlus फोन के दीवानों की कमी नहीं है. अभी से ही लोग कंपनी के नए फोन OnePlus 7T खरीदने को लेकर प्लान्स करने लगे हैं. कंपनी OnePlus TV के साथ OnePlus 7T स्मार्टफोन को 26 सितंबर को लॉन्च करने वाली है. इसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कई फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. अब इस फोन को अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है.
अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट पर लिस्ट होने का मतलब है कि यह स्मार्टफोन जैसे ही आधिकारिक तौर पर लॉन्च होगा तभी से उसे अमेजॉन इंडिया के वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसको लेकर अमेजॉन इंडिया एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है, जिसमें लोगों को इस स्मार्टफोन के फीचर्स को गेस करना है और अगर वह सही हुआ तो उन्हें यह फोन फ्री में मिलेगा. इसको लेकर अमेजॉन इंडिया ने वेबसाइट पर 'नोटीफाई मी' बटन दिया है. इस पर क्लिक कर के इस फोन से लॉन्च और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारियां पाई जा सकती है.
बता दें कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस स्मार्टफोन का बैक डिजाइन पेश किया है. साथ ही यह भी बताया गया है कि यह फोन सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ आएगा और इस सर्कुलर कैमरा सेटअप में तीन इमेज सेंसर भी होंगे. कैमरे के नीचे एक एलईडी फ्लैश होगा. स्मार्टफोन में मौजूद सर्कुलर कैमरा सेटअप फोन के बैक साइड में टॉप सेंटर में दिया गया है. इसके नीचे कंपनी का लोगो है. अभी तक कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है कि यह फोन ब्लू कलर वर्जन में पेश किया जाएगा, हालांकि इसके और कलर ऑप्शन आने की उम्मीद है.
OnePlus 7T के फ्रंट पैनल की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक यहां डिस्प्ले में वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा.
यह भी देखें