नई दिल्लीः चाईनीज स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने आज इस बात का एलान किया है कि उसने अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिव सेल के सिर्फ दो दिनों में ही 500 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल कर लिया है. वन प्लस के नए लॉन्च हुए स्मार्टफोन वन प्लस 7टी जिसकी कीमत 37,999 रुपये है ने कमाई के मामले में अभी तक का सबसे उच्च स्तर हासिल कर लिया है. इसी कड़ी में वन प्लस Q1 टीवी भी कमाई के मामले में झंडे गाड़ चुका है.


वन प्लस इंडिया के जनरल मैनेजर विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि नया वन प्लस 7टी और वन प्लस टीवी पर कंपनी का फोकस है और इन ब्रांड के जरिए कंपनी खास तौर पर यूजर्स को यूनीक एक्सपीरिएंस मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.


अफवाहों पर लगाम लगाने के लिए RBI ने फिर दिलाया भरोसा, कहा- बैंकिंग सिस्टम पूरी तरह सुरक्षित है


फेस्टिव सेल से कुछ पहले ही नए प्रोडक्ट लॉन्च के जरिए कंपनी ने इस बात को सुनिश्चित किया कि उसके प्रोडेक्ट के लिए लोगो में पर्याप्त उत्साह रहे क्योंकि अपनी केटेगरी यानी प्रीमियम सेगमेंट में वन प्लस बेस्ट सेलिंग ब्रांड बनकर उभर रहा है और इसने पिछले साल के मुकाबले पूरी 100 फीसदी ग्रोथ हासिल की है.



Jio का दीवाली धमाका ऑफरः 4जी फोन का दाम आधा किया, जानें कितने में खरीद सकते हैं


इसको लेकर अमेजम इंडिया के केटेगरी मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने कहा कि हमारे अफोर्डेबल प्रोग्राम जैसे कि नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज, इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और कई अन्य ऑफर्स ने ग्राहकों को अच्छी तरह लुभाया है और इस सेल के जरिए रिकॉर्ड संख्या में ग्राहकों अपने फोन को प्रीमियम सेगमेंट के फोन से बदल रहे हैं.


बैंकिंग शेयरों में कमजोरी से फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी में 1% की गिरावट


वन प्लस टीवी
भारत के टीवी मार्केट में एंटर होने के लिए चाइनीज कंपनी ने पिछले हफ्ते ही भारत का पहला 55 इंच का एंड्राएड टीवी लॉन्च किया जिसे दो वेरिएंट में उतारा गया था. इसकी कीमत 69,900 रुपये है और ये दोनों ही वेरिएंट 4k क्यूलेड डिस्प्ले के साथ आते हैं. वन प्लस टीवी Q1 प्रो की कीमत 99,900 रुपये है जबकि वन प्लस टीवी Q1 की कीमत 69,900 रुपये है. ये टीवी 4k क्यूलेड डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें HDR10+ सपोर्ट मिलता है, 50 वॉट का 8 स्पीकर का सेटअप है और इसमें सिनेमैटिक साउंड के लिए डॉल्बी एटम्स की फैसिलिटी दी गई है.


देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति की बिक्री लगातार 11वें महीने गिरी, सितंबर में 27 फीसद की गिरावट


वन प्लस के फोन्स
वन प्लस 7टी ग्लेशियर ब्लू (8जीबी+128जीबी) वेरिएंट की लागत 37,999 रुपये है और वन प्लस 7टी ग्लेशियर ब्लू (8जीबी+256जीबी) वेरिएंट की लागत 39,999 रुपये है और वन प्लस 7टी फ्रॉस्टेड सिल्वर (8जीबी+128जीबी) वेरिएंट की लागत 37,999 रुपये है.