स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7T Pro के दाम एक बार फिर से घटा दिए हैं. इस बार फोन पर 6000 रुपये तक कम किए गए हैं. प्राइस में कटौती के बाद इस शानदार फोन की अमेजन पर कीमत 47,999 रुपये हो गई है, जो पहले 53,999 रुपये थी. कंपनी की तरफ से ये छूट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर दी जा रही है. मिल रहे ये ऑफर्स OnePlus 7T Pro पर छह हजार रुपये के डिस्काउंट के अलावा इस पर कई और ऑफर भी मिल रहे हैं. इस फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन पर तीन हजार रुपये के इंस्टैंट डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. यही नहीं फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत खरीदने पर 12,100 रुपये तक का फायदा मिल सकता है. साथ ही साथ कंपनी उन प्राइम मेंबर्स को भी पांच प्रतिशत की छूट दे रही है जो अमेजन पे, आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं. नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए कंपनी तीन फीसदी तक की छूट दे रही है. OnePlus 7T Pro के स्पेसिफिकेशंस वनप्लस 7T Pro में 90 हर्ट्ज का 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया. फोटोग्राफी के लिए इसमें 48MP + 8 MP और 16MP कैमरा सेटअप मिलेगा, जबकि सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया है. परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है. फोन में 8GB रैम और 256 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है. इस डिवाइस में 4085 mAH की बैटरी होगी जो 'वार्प चार्ज 30 टी' तकनीक से लैस है. कैमरा फोटोग्राफी की बातर करें तो इसमें रियर कैमरा के फ्रंट पर कंपनी ने ट्रिपल लैंस सेटअप दिया है. कैमरा में अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया है. जूम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया है. फोन में ब्लूटूथ 5.0 तकनीक उपलब्ध है. [mb]1595584980[/mb] Samsung Galaxy S10 Lite से है मुकाबला OnePlus 7T Pro का मुकाबला Samsung Galaxy S10 Lite से है. इसमें परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. भारत में इसकी कीमत 44,999 रुपये है. [mb]1596775326[/mb] ये भी पढ़ें OnePlus Nord स्मार्टफोन पर मिल रहा 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, इस फोन से है मुकाबला इन शानदार फीचर्स के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Redmi 9i, इस फोन से होगी टक्कर