नई दिल्ली: वन प्लस का सबसे खास स्मार्टफोन खरीदने से चूक जाने वाले उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. वन प्लस 7T प्रो स्मार्टफोन का मैक्लॉरेन एडिशन अब ऑफलाइन सेल में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन की सेल ओपन कर दी है. हालांकि यूजर्स पहले की तरह एमेजन पर भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं.


कंपनी ने मैक्लॉरेन एडिशन के वन प्लस 7T स्मार्टफोन का डिजाइन बेहद ही खास बनाया है. मैक्लॉरेन एडिशन स्मार्टफोन का सिर्फ 12GB रैम और 256 स्टोरेज वेरिएंट ही खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने स्पेशल एडिशन की कीमत 58,999 रुपये रखी है.


स्मार्टफोन की खूबियां


वन प्लस 7T प्रो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन के डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम के सबसे फास्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट उपलब्ध है.


Samsung अगले साल लॉन्च कर सकती है A51 स्मार्टफोन, सामने आई ये बड़ी जानकारी


हालांकि रियर कैमरा के फ्रंट पर कंपनी ने ट्रिपल लैंस सेटअप ही दिया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर दिया है. जूम को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर दिया है.


स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4,085mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 तकनीक उपलब्ध है.


एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, महज 299 रुपये में ऐसे पाएं 3000GB डेटा