नई दिल्ली: OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार करने वालों का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को आज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस सीरीज के साथ ऐक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है.

ऑनलाइन होंगे लॉन्च

कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी लॉकडाउन की वजह से कंपनी वनप्लस 8 सीरीज को ऑनलाइन इवेंट में लॉन्च करेगी. दुनियाभर में वनप्लस लवर्स इस इवेंट को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकेंगे. इस लाइव इवेंट की शुरुआत रात साढ़े 8 बजे से हो जाएगी. इस इवेंट को कंपनी के यूट्यूब पेज पर देखा जा सकेगा.

इयरफोन और वायरलेस चार्जर भी हो सकते हैं लॉन्च

कंपनी इस लॉन्च में OnePlus 8 सीरीज के साथ कुछ ऐक्सेसरीज भी लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इस लाइव इवेंट के दौरान कंपनी स्मार्टफोन्स के साथ नए वायरले इयरफोन्स और वायरलेस चार्जर भी लॉन्च कर सकती है.

OnePlus 8 स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 8 सीरीज के बेस वर्जन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा. जबकि इसके हाई एंड वेरिएंट OnePlus 8 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. आपको बता दें कि OnePlus 8 Lite इस सीरीज का सबसे बेसिक मॉडल होगा.

OnePlus 8 में 6.58 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है. इतना ही नहीं इस फोन में 30W के वार्प चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP + 16MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इस फोन के बारे में अभी तक इतने ही फीचर्स की जानकारी लीक हुई हैं.

OnePlus 8 Pro स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 8 Pro में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है. इतना ही नहीं परफॉरमेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC प्रोसेसर मिलेगा. फोटोग्राफी के लिए फोन में 48MP + 48MP + 8MP + 5MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

OnePlus 8 सीरीज के फोन की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से ज्यादा नहीं होगी. हालांकि उन्होंने प्राइस की सटीक जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने बताया कि सबसे हाई-एंड वनप्लस 8 वेरिएंट 1,000 डॉलर से कम होगा.

ये भी पढ़ें

अगर बजट फोन लेने की कर रहे हैं प्लानिंग तो इन Smartphones पर डालें एक नजर
LG ने लॉन्च किया नया Style 3 स्मार्टफोन, इन स्मार्टफोन को मिलेगी चुनौती