OnePlus 8 Pro की जानकारियां आई सामने, होल पंच डिजाइन के साथ ये होंगे खास फीचर्स
OnePlus 8 सीरीज के फोन बाजार में छह महीने के बाद दिखने लगेंगे. इससे पहले फोन से संबंधित जानकारियां सामने आ रही हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक फोन में होल पंच कैमरा, 6.65 इंच का डिस्प्ले होगा.
![OnePlus 8 Pro की जानकारियां आई सामने, होल पंच डिजाइन के साथ ये होंगे खास फीचर्स OnePlus 8 Pro may come with Hole-Punch Design and Triple Rear Cameras OnePlus 8 Pro की जानकारियां आई सामने, होल पंच डिजाइन के साथ ये होंगे खास फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/19181847/a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: OnePlus 8 सीरीज के फोन के लॉन्च होने में अभी 6 महीने से अधिक का समय है लेकिन फोन के फीचर्स के बारे में जानकारियां अब सामने आने लगी हैं. वनप्लस इस फोन के फ्रंट में होल पंच कैमरा दे रही है. 91Mobile के माध्यम से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबकि फोन में 6.65 इंच का डिस्प्ले होगा.
फोन के पीछे ट्रिपल रियर कैमरा होगा. हालांकि, फोन में किस तरह के सेंसर होंगे कौन सा लेंस इस्तेमाल किया जाएगा इस बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 3डी फोटोग्राफी के लिए 3डी टीओएफ सेंसर दिया गया है. खबर है कि फोन 5जी को सपोर्ट करने वाला होगा. बटन लेआउट की बात करें तो इसके वन प्लस के पिछले की तरह ही होने की खबर है. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट और स्पीकर नीचे होगा.
इस बार फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के होने की संभावना नहीं है. बता दें कि OnePlus ने इस साल पांच फोन को अब तक लॉन्च कर दिया है. इसके बाद अब कंपनी OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. इसके तहत कंपनी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro को लॉन्च करेगी.
जल्द लॉन्च हो रहा है फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Moto RAZR, जानें- क्या है इसमें खास
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)