नई दिल्ली: OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार करने वालों का इंतजार 14 अप्रैल को खत्म होने जा रहा है. कंपनी दोनों स्मार्टफोन्स को इस दिन लॉन्च करने जा रही है. लॉन्चिंग से पहले इन स्मार्टफोन्स की प्राइस का खुलासा हुआ है. कंपनी के सीईओ Pete Lau ने इनके दामों से पर्दा उठाया है.


Lau ने दावा किया है कि OnePlus 8 सीरीज के फोन की कीमत 1,000 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से ज्यादा नहीं होगी. हालांकि उन्होंने प्राइस की सटीक जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने बताया कि सबसे हाई-एंड वनप्लस 8 वेरिएंट 1,000 डॉलर से कम होगा.


इसके बाद कयास लग रहे हैं कि OnePlus 8 Series फोन अभी भी Samsung Galaxy S20 5G से सस्ता होगा, जिसकी प्राइस 999.99 डॉलर (लगभग 76,400 रुपये) से शुरू होती है. OnePlus 8 सीरीज Samsung Galaxy S20 5G की तुलना में भले ही कम हो लेकिन यह सीरीज अपने पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगी हो सकती है.


Pete Lau ने बताया कि OnePlus 8 सीरीज 5G जैसी सुविधा के साथ आने वाली तकनीकी चुनौतियों की वजह से महंगी हो सकती है. जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि वनप्लस 8 फोन 5जी नेटवर्क भी सपोर्ट करेगा. इसके अलावा फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 865 चिपसेट भी लगा होगा.


ये भी पढ़ें


Honor 8A Prime 13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

9 अप्रैल को लॉन्च होगा Honor Play 4T, जानें संभावित स्पेसिफिकेशन