पॉपुरल स्मार्टफोन कंपनी Oneplus ने भारत में लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज के OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के लिए अपडेट रिलीज किया है. कंपनी ने  OxygenOS 11.2.6.6 का इन दोनों के लिए अपडेट रिलीज किया गया है. एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड इस अपडेट के बाद इन स्मार्टफोन्स की बैटरी से लेकर इसकी परफॉर्मेंस में काफी सुधार आएगा.


ये हैं अपडेट वर्जन नंबर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक  Oneplus 9 के लिए अपडेट का वर्जन नंबर 11.2.6.6LE25DA जारी किया गया है, वहीं. OnePlus 9 Pro के लिए वर्जन नंबर 11.2.6.6LE15DA रोलआउट किया गया है. हालांकि वनप्लस 9 सीरीज का अपडेट अभी सलेक्टेड यूजर्स के लिए ही रोलआउट किया गया है लेकिन जल्द ही कंपनी इस सीरीज के सभी यूजर्स के लिए इसे जारी करेगी. 


OnePlus 9 के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
OnePlus 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है. प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. ये फोन 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ बाजार में लॉन्च किया गया है. OnePlus 9 के 8GB+ 128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये रखी गई है. जबकि इसके 12GB+ 256 GB वाले वेरिएंट की प्राइस 54,999 रुपये तय की गई है.


OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशंस और कीमत
OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. OnePlus 9 Pro के 8GB रैम+ 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये है, जबकि इसके 12GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें


6GB रैम वाले इन शानदार Smartphone के बारे में जान लीजिए, कीमत 15 हजार रुपये से कम


अगर फोन हो जाए चोरी तो ऐसे करें ट्रैक, जानिए ये आसान और बेहद काम की ट्रिक