जल्द ही वनप्लस की ओर से फ्लैगशिप 9 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसको लेकर तैयारियों में जुट गई है. कंपनी के मुताबिक, 9 सीरीज स्मार्टफोन को 23 मार्च को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में कई खुलासे किए हैं. जानकारी के अनुसार, वनप्लस 9 सीरीज के साथ 2 साल की वारंटी भी दी जाएगी. वहीं, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो की कीमत 45 से 55 हजार रुपये की बीच में होगी.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस 9 और वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, जबकि वन प्लस लाइट में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. वहीं, वनप्लस 9 में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. इसके अलावा,  इसके अलावा वनप्लस 9 5G और 9 प्रो 5G में 4500 mah का बैटरी दी जाएगी. साथ ही ये 65W फास्ट चार्जिंग के साथ दिया जाएगा.


OnePlus 9 Pro का स्पेसिफिकेशन 


OnePlus 9 Pro में 6.7 इंच की QHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1440x3216 पिक्सल है. इस फोन पंच-होल डिजाइन में पतले बेजल दिए गए हैं. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Oxygen OS 11 पर काम करता है. ये फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.


कैमरा क्वालिटी पर एक नजर 


कैमरा क्वालिटी की बात करें तो OnePlus 9 Pro में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का डिस्टॉर्शन फ्री अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.


ये भी पढ़ें


12 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 5K, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस

Realme ने घटाए अपने इस बजट फोन के दाम, 10,000 रुपये से कम की कीमत में मिलेंगे ये खास फीचर्स