OnePlus 9 इस तारीख को करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें कैमरा और बाकी फीचर्स
OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठा सकती है. OnePlus Watch और स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
![OnePlus 9 इस तारीख को करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें कैमरा और बाकी फीचर्स OnePlus 9 series will be launched on March 23, know the price of the phone, camera and features OnePlus 9 इस तारीख को करेगा एंट्री, लॉन्च से पहले जानें कैमरा और बाकी फीचर्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/14151242/pjimage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
OnePlus 9 सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है. माना जा रहा है कि ये सीरीज 23 मार्च को दस्तक दे सकती है. इस सीरीज के तहत OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9e लॉन्च हो सकते हैं. ये सीरीज अमेजन पर ही लॉन्च होगी. ये फोन एक वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे. ये इवेंस भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे आयोजित किया जाएगा.
संभावित स्पेसिफिकेशंस और कीमत लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक वनप्लस 9 में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लैट डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. इसमें पंच-होल भी दिया जाएगा. वहीं वनप्लस 9 प्रो में 6.78 इंच फुल QHD+ डिस्प्ले दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा. दोनों स्मार्टफोन्स में सबसे ऊपर राइट साइड में पंच-होल नॉच दी जा सकती है. OnePlus 9 को भारत में 54,999 रुपये और 59,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है.
ऐसा हो सकता है कैमरा वनप्लस के इस फोन में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा. इसके साथ ये रियर पर 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और OIS सपॉर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा से लैस हो सकता है.
OnePlus स्मार्टवॉच भी हो सकती है लॉन्च OnePlus 9 सीरीज के साथ कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉच से भी पर्दा उठा सकती है. OnePlus Watch और स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद भारत में लॉन्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Xiaomi को टक्कर देने आया नया वायरलेस स्पीकर, 8 घंटे का मिलेगा बैकअप एडवांस फीचर से लैस हैं ये स्मार्टवॉच, जानिए कितनी है कीमत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)