नई दिल्ली: वनप्लस ने भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट मार्केट में एपल और सैमसंग को पीछे छोड़ दिया है और भारत की नंबर 1 कंपनी बन गई है. वनप्लस प्रीमियम सेगमेंट में नंबर 1 कंपनी बनी है. इस रिपोर्ट का खुलासा IDC की तरफ से किया गया है जिसमें 29,000 रुपये के ऊपर के फोन शामिल हैं. साल 2018-19 के सेकेंड क्वार्टर में वनप्लस ने सबसे ज्यादा शिपमेंट किए हैं.
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट रिसर्च मैनेजर उपासना जोशी ने कहा कि, ' अपने मोबाइल फोन, प्रमोशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव होने की वजह से वनप्लस को ये पायदान हासिल हुआ है. वहीं आईफोन XS और आईफोन XS मैक्स लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने में नाकामयाब रहे. बता दें कि अगर पूरे भारतीय स्मार्टफोन मार्केट की अगर बात करें तो इसमें एक साल के दौरान 9.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने सबसे ज्यादा यानी की 11.7 मिलियन यूनिट्स को बेचा जिसमें रेडमी 5ए और रेडमी नोट 5 प्रो शामिल है.
शाओमी ने इस दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में अपनी जगह बनाई जहां फोन का नाम पोको फोन था. ये फोन लोगों को कम कीमत पर प्रीमियम स्मार्टफोन वाली सुविधा दे रहा है.
भारत में टॉप कंपनियां
1. शाओमी- शाओमी के मार्केट शेयर में 27.3 प्रतिशत का इजाफा देखा गया है जहां इसके टॉप मॉडल्स रेडमी 5A, और नोट 5 प्रो शामिल है. दोनों मॉडल्स के दो क्वार्टर में 5 मिलियन यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.
2. सैमसंग- कंपनी दूसरे स्थान पर है. कंपनी को शाओमी, वीवो और ओप्पो से झटका लगा है. इसलिए सैमसंग अपना इंफिनिटी सीरीज लेकर आई है जिसमें गैलेक्सी जे6, गैलेक्सी जे2, जे8, जे4 और हाल ही में लॉन्च हुए एंड्रॉयड गो मॉडल गैलेक्सी जे2 कोर शामिल है.
3. वीवो- कंपनी का मार्केट शेयर 10.5 प्रतिशत का है. जहां हाल ही में दो नए फोन लॉन्च किए गए हैं जिसमें वीवो Y81 और Y83 प्रो शामिल है. साथ में फ्लैगशिप वी 11 और वी 11 प्रो भी.
4. माइक्रोमैक्स- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी टॉप 5 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही.
5. ओप्पो- ओप्पो एफ 9 और एफ 9 प्रो की वजह से कंपनी ने थोड़ा नाम कमाया तो वहीं अपने हाय एंड फ्लैगशिप डिवाइस ओप्पो फाइंड X कंपनी की वजह से भी फायदा मिला.