(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अगर आप भी हैं म्यूजिक लवर तो OnePlus के Buds Z हैं आपके लिए बेस्ट ऑप्शन, जानें इसकी खूबियां
OnePlu Buds Z में 10mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, इनकी साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त है, इसमें कालिंग के दौरान भी आवाज बेहद साफ रहती है, और आप बिना किसी रूकावट के बात कर सकते हैं.
म्यूजिक के शौकीन लोगों के लिए OnePlus ने Buds Z को पेश किया गया है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है, हांलाकि इस कीमत में इस समय बाजार में कई ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे, लेकिन Buds Z क्या वाकई पैसा वसूल हैं आइये जानते हैं.
स्टाइलिश डिजाइन डिजाइन के मामले में OnePlus Buds Z काफी स्टाइलिश हैं. इसमें ओवल डिजाइन वाला चार्जिंग केस मिलता है जोकि ग्राहकों को पसंद आएगा. इन दोनों ईयरबड्स का वजन सिर्फ 4.35 ग्राम है, जबकि चार्जिंग केस का वजन 40 ग्राम है. खास बात यह है कि ईयरबड्स IP55 रेटिंग के साथ आते हैं यानि आप इन्हें एक्सरसाइज करते समय यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा इन पर डस्ट और पसीने से भी बचाव होता है. ये आपके कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं, आप इन्हें लम्बे समय तक उसे कर सकते हैं.
साउंड और बैटरी लाइफ OnePlu Buds Z में 10mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं, इनकी साउंड क्वालिटी काफी जबरदस्त है, बास और बीट्स काफी बेहतर मिलती है. कालिंग के दौरान भी आवाज़ बेहद साफ़ रहती है, और आप बिना किसी रूकावट के बात कर सकते हैं. हर ईयरबड में 40 mAh की बैटरी लगी है और चार्जिंग केस में 450 mAh की बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलता है जबकि चार्जिंग केस के साथ इसमें कुल 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है.इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है, जो कि 10 मिनट के चार्ज पर आपको 3 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक देता है.
मिलेंगे ये भी फिचर्स कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Buds Z में ब्लूटूथ 5.0 की कनेक्टिविटी मिलती है और ये किसी भी स्मार्टफोन के साथ आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं. इसे चार्ज करने के लिए USB Type C कनेक्टिविटी दी गई है. इसके चार्जिंग केस को वायर्ड चार्जिंग केबल के माध्यम से चार्ज किया जा सकता है. OnePlus Buds Z अपने डिजाइन और साउंड के मामले में शानदार TWS ईयरबड्स साबित होते हैं.
इनसे है मुकाबला OnePlus Buds Z का सीधा मुकाबला रियलमी बड्स एयर से होगा. इनकी कीमत 3,999 है. हर बड में 12mm ड्राइवर लगा है. कंपनी का दावा है कि इनमें 17 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. इनमें नॉयज कैंसलेशन की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इनमें टच सेंसर दिया गया है. इनमें वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग भी मिली है. Buds Z का मुकाबला Mi True वायरलैस ईयरबड्स 2 से भी होगा. इनकी कीमत 2,999 रुपये है. इनमें में 14.2 mm के ड्राइवर्स के साथ लार्ज कम्पोजिट डायनमिक कॉयल दिया गया है. इनमें 30mAh की बैटरी लगी है. वहीं, इसके केसिंग में अलग से 250mAh की बैटरी मिल जाती है. ये दोनों मिलकर 14 घंटे तक का बैकअप और 4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें
अमेजफिट GTS 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानिए मार्केट में क्या हैं स्मार्टवॉच के दूसरे ऑप्शन Oppo से लेकर Xiaomi ने लॉन्च किए अपने ये खास स्मार्ट डिवाइस, जानिए कीमत और फीचर्स