नई दिल्ली: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस इस बार के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस 2020) में कुछ नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है. कंपनी का कहना है कि ये शो अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा ट्रेड शो होगा. आपको बता दें कि ये शो हर साल अमेरिका में होता है.
वनप्लस कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का टीजर शेयर किया है. कंपनी का कहना है कि ये शो 7 जनवरी से 10 जनवरी के बीच हो सकता है. वनप्लस कंपनी के फाउंडर और सीईओ पीटे लाउ ने ऑफिशियल इनवाइट पेज को रिट्वीट किया और लिखा, ''आने वाले सीईएस में आपको कुछ खास दिखने वाला है. मिलते हैं लॉस वेगास''. कंपनी ने अभी साफ नहीं किया है कि इस इवेंट में क्या कुछ खास होने वाला है. ये इवेंट इसलिए भी खास बताया जा रहा है क्योंकि अमेरिका में इसी इवेंट के आधार पर प्रोडेक्ट की सेल का अंदाजा लगाया जाएगा.
इवेंट को लेकर रियूमर्स
इवेंट को लेकर कुछ रूमर्स भी सामने आ रहे हैं. ये बताया जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट में एयरपोड्स जैसे ईयरबड्स को भी लॉन्च कर सकती है. इस बात में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो इवेंट में ही होगा. हाल ही में कंपनी ने वनप्लस ''बुलेट वायरलेस'' के नाम से नैक बैंड लॉन्च किया था.कंपनी जल्द ही इसका अपडेट वर्जन वनप्लस ''बुलेट वायरलेस-2'' को लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी ने इसी साल ''वनप्लस-7'' और ''वनप्लस-7 प्रो'' को भी लॉन्च किया था. इसकी भी संभावनाएं है कि कंपनी मैक लर्न एडिशन प्रोडक्ट्स यानि जो मैक को सपोर्ट करें लॉन्च कर सकती है.
''वनप्लस-8'' को लेकर क्या कहते हैं लीक्स
''वनप्लस-8'' को लेकर पहले भी कयास लगाए जा रहे हैं. इस मॉडल को लेकर पहले भी लीक्स सामने आ चुके हैं. लीक्स के मुताबिक कंपनी इवेंट में ''वनप्लस-8'' भी लॉन्च कर सकती है. ''वनप्लस-8'' में पंच होल डिस्प्ले हो सकता है. लीक्स में मोबाइल ब्लैक कलर का दिखाई दे रहा है. वहीं इसमें ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
गियर्स ऑफ वॉर का नया गेम 'गियर्स टैक्टिक्स', अगले साल इस तारीख को होगा रिलीज
अगर लेना चाहते हैं 1 जीबी डेटा रोजाना वाला प्लान तो जियो और एयरटेल के इन ऑफर्स को जान लीजिए