OnePlus का सबसे सस्ता फोन Nord इन खूबियों से है लैस, इस फोन से होगी टक्कर
वनप्लस का सबसे सस्ता फोन नोर्ड आज भारत में लॉन्च होने जा रहा है. इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. वनप्लस नोर्ड आज शाम 7.30 बजे तक लॉन्च किया जाएगा.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है. जिस सस्ते वनप्लस स्मार्टफोन का यूजर्स को इंतजार था, वो आज भारत में दस्तक देने जा रहा है. OnePlus आज अपने नए फोन ‘Nord’ को लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि यह फोन कम बजट में आएगा. इस फोन की लॉन्चिंग गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद OnePlus Nord AR एप के जरिए की जाएगी. इसे शाम 7.30 बजे तक लॉन्च किया जाएगा.
OnePlus Nord स्पेसिफिकेशन
OnePlus Nord के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट, 6 जीबी रैम, 6.65 इंच स्क्रीन और 3 रियर कैमरे होंगे. हैंडसेट में स्क्रीन पर एक पंच-होल कटआउट होगा. इस फोन को ड्यूल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इसमें पावरफुल बैटरी भी मिल सकती है. माना जा रहा है कि नए OnePlus Nord की कीमत 25,000 रुपये के आस-पास हो सकती है.
Vivo के इस फोन से होगा मुकाबला
OnePlus Nord का मुकाबला Vivo V19 से होगा है. कीमत की बात करें तो V19 के 8 GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये है. यह फोन Piano Black और Mystic silver कलर ऑप्शन में मिलेगा. नए V19 में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.
फोटोग्राफी के लिए इसके 48MP + 8MP + 2MP+2MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 32MP+ 8MP के कैमरे दिए हैं. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी है जोकि 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ है.
ये भी पढ़ें
Realme 6i स्मार्टफोन भारत में 24 जुलाई को होगा लॉन्च, इस स्मार्टफोन से होगा मुकाबला सबसे पावरफुलफुल गेमिंग स्मार्टफोन 22 जुलाई को होगा लॉन्च, Oneplus से होगी टक्कर