नई दिल्लीः वनप्लस के यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कई वनप्लस यूजर्स जिन्होंने वनप्लस की ऑफिशियल वेबसाइट से स्मार्टफोन खरीदा था उनके क्रेडिट कार्ड से छेड़छाड़ की कोशिश हो रही है.


वनप्लस फोरम पर लगभग 70 यूजर्स ने क्रेडिट कार्ज से फ्रॉड की शिकायत की है. जिनके मुताबिक पिछले चार महीनो में उनके क्रेडिट कार्ड के जरिए ट्रांजैक्शन की कोशिश की गई. इस कार्ड को वनप्लस की वेबसाइट पर यूजर्स ने यूज किया था.


अब वनप्लस ने एक ब्लॉगपोस्ट जारी कर कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रहा है.


क्रेडिट कार्ड फ्रॉड के लेकर सबसे पहले पिछले हफ्ते एक यूजर ने फोरम पर लिखा था. इसके बाद कई यूजर्स ने इस तरह की परेशानी की बात कही. खरीदारों के मुताबिक उनके क्रेडिट कार्ड के फ्रॉड ट्रांजैक्शन की कोशिश की गई.


आपको बता दें कि वनप्लस ने नवंबर 2017 में वनप्लस 5T लॉन्च किया.


वनप्लस 5T में 6.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो 18.9 असपेक्ट रेशियो के साथ आता है. वनप्लस 5T में वनप्लस 5 की तरह ही 2.45GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है और 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. अभी ये दोनों ही वेरिएंट केवल मिडनाइट ब्लैक कलर में ही उपलब्ध होंगे.


इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लेंस की जगह वाइड अपर्चर लेंस इस्तेमाल किया गया है. वहीं प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.7 है. साथ ही सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है.