नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं है कि वनप्लस अपना पहला 5G स्मार्टफोन साल 2019 में लॉन्च कर देगा. और इस फोन का नाम वनप्लस 7 हो सकता है. हालांकि इस फोन के डिटेल्स अभी तक लीक नहीं हुए है. लेकिन ट्विटर पर एक टिप्सटर के जरिए पोस्ट की गई एक इमेज में फोन के डिजाइन का खुलासा हो गया है.
लीक इमेज को टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने अपने ट्विटर पर डाला है. जहां वनप्लस के दो अधिकारी आपस में बात कर रहें हैं तो वहीं उनमें से एक कंपनी के सीईओ पीट लाउ हैं. हालांकि इमेज में जिस फोन को दिखाया गया है उसे लेकर ये कहा जा रहा है कि फोन वनप्लस 7 ही हो सकता है.
इमेज में एक फोन को स्क्रीन पर देखा जा सकता है तो वहीं दूसरा फोन पीट लाउ के हाथों में हैं. हालांकि फोन का अगला हिस्सा नहीं दिख रहा है लेकिन फोन का का पिछला हिस्सा साफ देखा जा सकता है. जहां पीछे गोल आकार का डिजाइन दिख रहा है. कहा जा रहा है इस डिजाइन में दोनों रियर कैमरों को शामिल किया जा सकता है. कैमरे का डिजाइन मोटोरोला फोन की तरह है.
बता दें कि अगर इमेज में दिख रहा है स्मार्टफोन वनप्लस 7 निकला तो शत प्रतिशत ये मुमकिन है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में कैमरे पर ज्यादा फोकस कर रही है. लेकिन इमेज को देखते हुए एक बात तो तय है कि ये एक मीटिंग है जहां टीम के कुछ लोग ही मौजूद है. और इस इमेज को किसी टीम के मेंबर ने ही लीक किया है. अगर ऐसा हुआ तो टीम के मेंबर के ऊपर कारवाई की जा सकती है. तो वहीं ये भी हो सकता है कि कंपनी ने खुद ही इस इमेज को लीक किया हो.