Oneplus इंडिया दे रहा है Avengers: Infinity War के लिए 6000 मूवी टिकट, ये रही पूरी जानकारी
चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने मार्वल के साथ साझेदारी कर ये खुलासा किया है कि मार्वल की आने वाली अगली मूवी एवेंजर्स इन्फिनिटी वार के लिए दर्शकों को 6000 टिकट्स दिए जाएंगे.
नई दिल्ली: वनप्लस ने अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को हाइप करने में कोई कसर नही छोड़ी. हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने मार्वल के साथ साझेदारी कर ये खुलासा किया है कि मार्वल की आने वाली अगली मूवी एवेंजर्स इन्फिनिटी वार के लिए दर्शकों को 6000 टिकट्स दिए जाएंगे. और यह 27, 28 और 29 अप्रैल 2018 की तारीखों के लिए होगा.
इन 10 शहरों में मिलेगा ये ऑफर
ये कॉम्प्लीमेंट्री टिकट्स वनप्लस द्वारा Paytm के साथ साझेदारी कर दिए जाएंगे. आपको बता दें कि ये टिकट्स वनप्लस कंम्यूनिटी मेंमबर्स द्वारा ही लिए जा सकते हैं जिसमें मुंबई, नई दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, कोच्चि, पूणे और अहमदाबाद जैसे शहर शामिल हैं.
हालांकि मूवी टिकट को किस तरह बांटा जाएगा, इसके बारे में अभी तक वनप्लस ने कोई जानकारी नहीं दी है.
ये है पूरा प्रोसेस
यूजर्स को टिकट के लिए सबसे पहले OnePlus.in की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर अपना IMEI नंबर डालना होगा. जिसके बाद यूजर्स अपना शहर सेलेक्ट कर कूपन पाने के लिए ' गेट इट ' बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए उन्हें प्राप्त किए गए लिंक को ओपन कर पेटीएम पर जाना होगा जहां से वो शो टाइमिंग्स को चुन सकते हैं आपको बता दें कि टिकट्स सिर्फ इन 10 शहरों के मूवी थिएटर्स के लिए ही होंगे. पीवीआर आईकॉन इनफिनिटी मॉल वर्सोवा (मुंबई), पीवीआर पुणे मार्केट सिटी, ( पुणे ), पीवीआर कुक्टपल्ली फोरम मॉल (हैदराबाद ), पीवीआर एलांट मॉल (चंडीगढ़), पीवीआर अम्पा मॉल ( चेन्नई), सिनीमैक्स मनी स्क्वायर मॉल (कोलकाता), पीवीआर डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (दिल्ली एनसीआर), पीवीआर फोरम मॉल (बैंगलोर) और पीवीआर लुलु मॉल ( कोच्चि), पीवीआर एक्रोपोलिस ( अहमदाबाद)
आपको बता दें कि वनप्लस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि वो कब अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च करेगा. हालांकि कुछ फीचर्स दर्शक पहले ही वनप्लस के टीज़र में देख चुके हैं. डिवाइस आखिरी बार की तरह ही एमेजन पर उपलब्ध होगा.