स्मार्ट टीवी के लिए भारत में शाओमी एक खासा स्थान रखती है. कंपनी ने अफोर्डेबल रेंजे में ग्राहकों को स्मार्ट टीवी मुहैया कराई है. जिसके नक्शे कदम पर चलते हुए मोटोरोला के बाद अब दिग्गज चीनी कंपनी वनप्लस ने भी भारत में अपनी स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने का फैसला किया है. वनप्लस कल भारत में अपना पहला स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए तैयार है.
स्मार्टफोन्स जैसे शाओमी अपनी स्मार्ट टीवी में भी सस्ती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देता है. मोटोरोला के स्मार्ट टीवी भी मार्केट में 13,999 रुपये से 64,999 रुपये के बीच अपनी कीतमों के साथ अलग-अलग फीचर्स में आ रहे हैं. ऐसे में वनप्लस, जिसे हमेशा से शानदार तकनीक और इनोवेशन के लिए जाना जाता है, अब टीवी के सेग्मेंट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहा है. आइए जानते हैं कल लॉन्च हो रहे वनप्लस के स्मार्ट टीवी की खासियत.
OnePlus स्मार्ट टीवी की खूबियां
लॉन्च के पहले कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी के चंद फीचर्स के बारे में खुलासा किया है. वनप्लस टीवी में 55 इंच का 4के ओएलइडी डिस्प्ले और गामा कलर प्रोसेसर होगा. यह आठ स्पीकर के जरिए 50 वॉट साउंड आउटपुट देगा. स्मार्ट टीवी में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी होगा. साथ ही वनप्लस टीवी एक स्मार्ट रिमोट के साथ आएगा जिसमें गूगल असिस्टेंट बटन, वॉल्यूम रॉकर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. वनप्लस टीवी इनकमिंग कॉल के लिए ऑटोमैटिक वॉयस कंट्रोल और ऐप्स के लिए शॉर्टकट जैसे फीचर्स भी मौजूद रहेंगे.