नई दिल्ली: बुधवार को वनप्लस ने अपना बुलेट वायरलेस इयरफोन लॉन्च कर दिया. आपको बता दें इस इयरफोन को फ्लैगशिप डिवाइस वनप्लस 6 के साथ ही लॉन्च किया गया. वायरेलस इयरफोन को मार्केट में एपप्ल के एयरपॉड से टक्कर लेने के लिए लॉन्च किया गया है. एपप्ल की तहह ही वनप्लस भी लेफ्ट और राइट इयरबड को एक साथ जोड़ता है. बुलेट वायरलेस इयरफोन की खास बात ये है कि इसमें में भी डैश चार्ज की सुविधा दी गई है जिसकी मदद से आप कुछ मिननों में ही इसे फुल चार्ज कर सकते हैं. 10 मिनट के चार्ज पर ये आपको 5 घंटे का लंबा बैकअप देगा.


बुलेट इयरफोन की कीमत और रिलीज डेट


बुलेट वायरलेस इयरफोन की कीमत 4700 रूपये स शुरू होकर 5500 रूपये तक है और जून 5 से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि भारत के ग्राहकों के लिए वनप्लस के इस इयरफोन की कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. लेकिन आज मुंबई के इवेंट में इस बात का खुलासा किया जा सकता है.


यहां देखें वनप्लस 6 मुंबई का लाइव इवेंट:



इयरफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


वनप्लस बुलेट इयरफोन में ग्राहकों के लिए ब्लूटूथ v4.1 की सुविधा दी गई है जो क्वालकम aptX टेक्नॉल्जी को स्पोर्ट करता है. इस फीचर की मदद से ग्राहको हाई क्वाल्टी साउंड के साथ बेहतर ब्लूटूथ कनेक्शन की सुविधा मिलती है. आपको बता दें कि इसमें 9.2mm के ड्राइवर्स दिए गए है तो वहीं एनर्जी ट्यूब को नॉन मेटालिक मिनरल और सीलिका जेल की मदद से बनाया गया है जो फ्रिक्वेंसी और नॉयज जेनरेशन को कम करता है.


ब्लूटूथ इयरफोन में मैग्नेटिक स्विच भी दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर दोनों इयरबड को एक साथ जोडकर प्लेटबैक को रोक सकता है तो वहीं गाने को वापस चालू करने और कॉल्स को उठाने के लिए दोनों तारों को अलग किया जा सकता है. इयरफोन में इन लाइन रिमोट कंट्रोल का भी इस्तेमाल किया गया है.


कंपनी ने कहा है कि बाजार में उतरते ही इस इयरफोन को काफी लोगों द्वारा पंसद किया जाएगा तो वहीं इस ब्लूटूथ इयरफोन को बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.