चीनी स्मार्टफोन कंपनी जल्द अपना इवेंट आयोजित करने जा रही है. इस समर लॉन्च इवेंट में कंपनी स्मार्टफोन के साथ-साथ टीवी की नई सीरीज भी लॉन्च करने जा रही है. वहीं अगले महीने कंपनी अपना सस्ता स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 5G भी लॉन्च करने वाली है. OnePlus के इस फोन की बिक्री देश में 16 जून से शुरू की जा सकती है. आप इस फोन फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं.


संभावित फीचर्स
OnePlus Nord CE 5G पिछले साल यूरोपियन मार्केट में लॉन्च हुए Nord N10 5G का सक्सेसर माना जा रहा है. इस फोन में 6.49-इंच फ्लैट डिस्प्ले, ग्लॉसी प्लास्टिक रियर पैनल, मेटल फ्रेम और मोटे बेजेल दिए जा सकते हैं. साथ ही इसमें साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. फोन ट्रिपल रियर कैमरा, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स से लैस हो सकता है. फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है.


TV सीरीज भी होगी लॉन्च
OnePlus के समर लॉन्च इवेंट में स्मार्टफोन के अलावा OnePlus TV U1S LED TV सीरीज की भी एंट्री हो सकती है. इस सीरीज के तहत तीन स्क्रीन साइज के टीवी लॉन्च किए जा सकते हैं. इसमें 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के टीवी शामिल हैं. इन टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट स्पीकर, Dynaudio के साथ को-ट्यून मिलेगी. ये टीवी 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+, HLG और MEMC सपोर्ट के साथ आएंगे.


ये भी पढ़ें


Realme 3 जून को 5G समिट की मेजबानी करेगी, 5G के बारे में मिलेंगी अहम जानकारियां


POCO M3 Pro 5G जल्द भारत में दे सकता है दस्तक, ट्रिपल रियर कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स