OnePlus का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन जल्द ही एमेजन पर आने वाला है वापस, ये होगा खास
वनप्लस ने स्पेशल मेक्लेरन एडिशन को 5वीं सालगिरह के अवसर पर लॉन्च किया था. पिछले साल वनप्लस 6T को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. मैक्लेरन एडिशन इनमें से सबसे महंगा था जिसकी कीमत 50,999 रुपये थी.
नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. वनप्लस 6T मैक्लेरन एडिशन एक बार फिर भारत में वापसी करने वाला है और वो भी एमेजन पर. एमेजन के वेबपेज के अनुसार स्पेशल एडिशन को जल्द ही वापस लाय जाएगा. हालांकि एमेजन पेज पर तारीख के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है. पिछले सेल की अगर बात करें तो वनप्लस 6T मैक्लेरन एडिशन वनप्लस.कॉम और वनप्लस की वेबसाइट दोनों जगह उपलब्ध था.
वनप्लस ने स्पेशल मेक्लेरन एडिशन को 5वीं सालगिरह के अवसर पर लॉन्च किया था. एडिशन का एलान सबसे पहले दिसंबर 2018 में किया गया था और इसकी पहली सेल 15 दिसंबर 2018 को थी.
कीमत
पिछले साल वनप्लस 6T को पांच वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. मैक्लेरन एडिशन इनमें से सबसे महंगा था जिसकी कीमत 50,999 रुपये थी.
स्पेक्स
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट में 6.41 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है. स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. मैक्लेरन एडिशन वॉटर ड्रॉप नॉच और इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. कैमरे के मामले में फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
वहीं बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा सेंसर 20 मेगापिक्सल का है जो डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है. डिवाइस में 3700mAh की बैटरी दी गई है.