OnePlus का नया कॉन्सेप्ट फोन जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें क्या है डिटेल्स
OnePlus का जल्द ही नया कॉन्सेप्ट फोन आ सकता है. टेक इवेंट 'CES 2020' में कंपनी ने अपना पहला फोन पेश किया था.
चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus की ओर से जल्द ही एक ओर कॉन्सेप्ट फोन देखने को मिल सकता है. OnePlus के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है. साथ ही कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें कंपनी के आने वाले फोन की ही हैं. इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है.
बता दें कि OnePlus ने साल की शुरुआत में हुए टेक इवेंट 'CES 2020' में अपना पहला कॉन्सेप्ट फोन 'Concept One' पेश किया था. बताया जा रहा है कि OnePlus के नए कॉन्सेप्ट फोन को 3 मार्च को पेश किया जा सकता है. फोन में कई शानदार फीचर्स हो सकते हैं.
Making progress. ???? https://t.co/eImxR07Fpu pic.twitter.com/kU2cFRKmxF
— OnePlus UK (@OnePlus_UK) February 28, 2020
'Concept One' फोन की फीचर्स
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने गायब होने वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप लगाया है. कंपनी ने इस फीचर को invisible camera डिजाइन कहा है. फोन के डिजाइन के लिए कंपनी ने ऑटोमोबाइल कंपनी McLaren के साथ साझेदारी की है. इस बारे में कंपनी ने कहा है कि McLaren 720S स्पोर्ट्स कार के डिजाइन में भी इस तरह की तकनीक दी गई है. McLaren 720S स्पोर्ट्स कार का ग्लास रूफ पैनल रोशनी की मात्रा को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है.
कंपनी के इस कॉन्सेप्ट वन स्मार्टफोन में ग्लास और लेदर दोनों का इस्तेमाल किया गया है. और यह दिखने में बेहद प्रीमियम भी नजर आता है. OnePlus ने इसके डिजाइन को काफी हद तक OnePlus 7T Pro के जैसा ही रखा है.
ऐसे गायब होता है कैमरा
OnePlus ने इस फोन में कलर-शिफ्टिंग ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, और इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कार और प्लेन में किया जाता है, यह टेक्नोलॉजी कैमरे को सॉलिड ब्लैक में चेंज कर देती है जिससे कैमरा छिप जाता है. OnePlus के मुताबिक इस प्रक्रिया में सिर्फ 0.7 सेकेंड का टाइम लगता है. जो कैमरे ऐप को खुलने में लगने वाले समय से भी कम है. आपको बता दें कि यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है.
आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इसका डिजाइन एकदम अलग है लेकिन इसमें बाकी सबी फीचर्स OnePlus के McLaren वाले ही होंगे. हांलाकि कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-
Amazon की Wow Salary Days में AC-फर्नीचर पर मिल रहा है 60 फीसदी तक का डिस्काउंट
अगर आपका बजट है 6,000 रुपए, तो ये तीन स्मार्टफोन बन सकते हैं आपकी पसंद