OnePlus Nord 2 5G बिक्री के लिए हुआ अवेलेबल, खरीदने से पहले जान लें इसकी खूबियां
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत.
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है. Nord सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है जिसे OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G के बाद लॉन्च किया गया है. 26 जुलाई से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है. OnePlus Nord 2 5G का सीधा मुकाबला Poco F3 GT और Realme X7 Max जैसे स्मार्टफोन से है. यह फोन पावरफुल फीचर्स से लैस है. अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.
कीमत
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है, लेकिन फिलहाल यह मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वहीं इसके 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 34,999 रुपये है.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी महज आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. ये फोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके कैमरा फीचर्स लाजवाब है. OnePlus Nord 2 5G फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Lava Z2s, जानें क्या है फोन में खास
तीन कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च हुआ Redmi note 10T, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस