OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया था, वहीं अब इसके ग्रीन वुड्स कलर ऑप्शन की सेल आज से शुरू की जा रही है. ये सेल दोपहर 12 बजे से अमेजन पर शुरू की जाएगी.
![OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स OnePlus Nord 2 5G smartphone new color variant sale starts from today on Amazon know price and features OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के नए कलर वेरिएंट की आज से होगी बिक्री, जानें कीमत और फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/27/b6a1e03d495dd4e9fa1723687400387d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड OnePlus के लेटेस्ट स्मार्टफोन Nord 2 5G के ग्रीन वुड्स कलर वेरिएंट की सेल आज से शुरू होने जा रही है. ये सेल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी. नए कलर ऑप्शन के साथ यूजर्स को मैट फिनिशिंग का मजा ले सकेंगे. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. इसमें पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस.
इतनी है प्राइस
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 29,999 रुपये चुकाने होंगे. इसके अलावा फोन के टॉप वेरिएंट 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल की प्राइस 34,999 रुपये है.
डिस्प्ले और प्रोसेसर
OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर काम करता है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी महज आधे घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. ये फोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड्स कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.
कैमरा
फोटोग्राफी की बात करें तो इसके कैमरा फीचर्स लाजवाब है. OnePlus Nord 2 5G फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का SONY IMX766 का है. साथ ही 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है. इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें
Samsung Galaxy A52s 5G से उठा पर्दा, 8 GB रैम और 64 MP के कैमरे से लैस है स्मार्टफोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)