प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2 इस 22 जुलाई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले फोन की कीमत लीक सामने आई है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फोन दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 32,000 रुपये होगी. इस फोन के साथ कंपनी ट्रूली वायरलेस स्टीरियो इयरबड्स OnePlus Buds Pro भी बाजार में उतारेगी. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 
 
OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन को दो वेरिएंट 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 12 GB रैम और 128 GB 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन में 4500mAh की बैटरी मिल सकती है. साथ ही सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है.
  
जबरदस्त होगा कैमरा
OnePlus Nord 2 5G में जबरदस्त कैमरा फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एआई वीडियो एन्केसमेंट फीचर दिया जाएगा, जिससे रिकॉर्डिंग के समय HDR इफेक्ट शुरू होगा. इससे शानदार कैमरा रिजल्ट मिलेंगे. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है. 


OnePlus Buds Pro भी होंगे लॉन्च
कंपनी OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन के साथ OnePlus Buds Pro भी लॉन्च कर सकती है. ये पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Buds का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इसकी खासियत ये है कि कंपनी इसे एक्टिव नॉइस कैंसलेशन (ANC) सपोर्ट के साथ बाजार में उतारेगी. इस ईयरबड्स में बेहतर साउंड क्वॉलिटी के साथ टच और जेस्चर कंट्रोल मिलेगा. माना जा रहा है कि इसमें 30 घंटे से ज्यादा बैटरी बैकअप मिल सकता है. इनकी कीमत पांच हजार रुपये से ज्यादा हो सकती है.


ये भी पढ़ें


Oppo Reno 6 Series Launch: भारत में इन धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुए Oppo Reno 6 5G और Oppo Reno 6 Pro 5G


WhatsApp New Feature: अब चलती हुई वीडियो कॉल में जुड़ सकेंगे यूजर्स, जानिए कैसे काम करता है नया फीचर