OnePlus Nord Buds CE की लॉन्चिंग कंफर्म, कीमत होगी बजट फ्रेंडली, जानें प्रीमियम फीचर्स
OnePlus Nord Buds CE बड्स की बैटरी लाइफ 7 घंटे की हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बड्स की कीमत 2,000 रुपये से कम होगी.
OnePlus Nord Buds CE Launch Date: वनप्लस (OnePlus) की नॉर्ड सीरीज के नए बड्स OnePlus Nord Buds CE की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म हो चुकी है. OnePlus Nord Buds CE को 1 अगस्त 2022 को भारत में लॉन्च किया जा रहा है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बड्स के फीचर्स को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. बता दें, OnePlus Nord Buds CE को हाल ही में ब्लूटूथ SIG डाटाबेस पर लिस्ट किया गया था. डाटाबेस पर इस बड्स का मॉडल नंबर E506A है. बड्स को भारतीय मानक ब्यूरो की साइट पर भी लिस्ट किया गया है. ऐसे में लिस्टिंग और मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए बड्स के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं. यहां हम आपको OnePlus Nord Buds CE के लीक फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में बता रहे हैं.
OnePlus Nord Buds CE के संभावित Specifications
- OnePlus Nord Buds CE एक एंट्री लेवल बड्स होगा.
- कनेक्टिविटी के लिए OnePlus Nord Buds CE बड्स में ब्लूटूथ 5.2 मिल सकता है.
- OnePlus Nord Buds CE बड्स की बैटरी लाइफ 7 घंटे की हो सकती है.
- OnePlus Nord Buds CE में 12.4mm का टाइटेनियम ड्राइवर है और इसका फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है.
- OnePlus Nord Buds CE को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की रेटिंग दी गई है.
- OnePlus Nord Buds CE का लैटेंसी मोड 94 मिलीसेकेंड है.
- वनप्लस फोन के साथ OnePlus Nord Buds CE को इस्तेमाल करने पर प्रो गेमिंग मोड की सुविधा भी दी जा सकती है.
OnePlus Nord Buds CE के Price
बता दें, OnePlus Nord Buds को इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 2,799 रुपये है. ऐसे में, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बड्स की कीमत 2,000 रुपये से कम होगी. हालांकि यह फीचर्स और कीमत अनुमानित हैं. बड्स की लॉन्चिंग के बाद ही स्पष्ट जानकारी सामने आएगी.
Google: गूगल ने ब्लेक लेमोइन को नौकरी से निकाला, पॉलिसी उल्लंघन का लगाया आरोप