OnePlus Nord स्मार्टफोन पर मिल रहा 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट, इस फोन से है मुकाबला
OnePlus Nord पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. यह डिस्काउंट आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है.
अगर आप OnePlus का पॉपुलर फोन Nord खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपक लिए एक खुशखबरी है. अब आप इसे 1,000 रुपए के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. वनप्लस नॉर्ड पर मिलने वाला यह डिस्काउंट ऑफर केवल ICICI Bank क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होल्डर्स को ही मिलेगा जो ईएमआई ट्रांसजेक्शन के जरिए इसे खरीदेंगे.
इसके अलावा Amazon पर भी आप इसे डिस्काउंट में खरीद सकते हैं. ऑफर की शुरुआत 14 सितंबर दोपहर 2 बजे हो चुकी है. इसपर तीन महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन है.
वनप्लस नॉर्ड स्मार्टफोन भारत में जुलाई में लॉन्च किया गया था. स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन होल-पंच डिस्प्ले,क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. OnePlus Nord स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ आता है.
कीमत वनप्लस ने नॉर्ड से 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में खरीदे जाने के लिए उपलब्ध है. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपये देने होंगे.
वनप्लस नॉर्ड की खूबियां वनप्लस नॉर्ड में कंपनी ने 6.4 इंच का फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेकशन दिया है. स्मार्टफोन क्वॉलकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगान 765 प्रोसेसर के साथ आता है. साथ ही नॉर्ड में एंड्रीनों 620 जीपीयू दिया गया है. स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4115mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा कंपनी ने अपने बाकी स्मार्टफोन की तरह नॉर्ड के कैमरा पर खास ध्यान रखा है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. नॉर्ड में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, जबकि 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy A51 से है टक्कर वन प्लस की सीधी टक्कर सैमसंग के मीड रेंड स्मार्टफोन Samsung Galaxy A51 है. इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने अपना Exynos 9611 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है जो कि Mali G72 GPU के साथ आता है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 4000mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
Galaxy A51 में सैमसंग ने क्वॉड कैमरा सेटअप ही दिया है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जबकि 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा फोन में इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा है. इसके अपग्रेडेड वेरिएंट Galaxy A51 के 6GB+128GB की कीमत 23,998 रुपये है, जबकि 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 25,998 रुपये है.
पहली बार सेल में मिलेगा Realme 7 Pro, इस फोन को देता है टक्कर 15 सितंबर को लॉन्च होगा Xiaomi का नया फोन Redmi 9i, जानें क्या हो सकता है फोन में खास