मुंबई: चीनी स्मार्टफोन मेकर वनप्लस ने मुंबई में भारत का अपना पहला 'वनप्लस स्टोर' लॉन्च करने का ऐलान किया. कंपनी ने कहा कि यह स्टोर कंपनी की देश के बड़े शहरों में ज्यादा से ज्यादा ऑफलाइन टच पॉइंट्स स्थापित करने की रणनीति का हिस्सा है, जहां यूजर्स स्मार्टफोन का अनुभव कर सकेंगे.
कंपनी 'वनप्लस स्टोर' पर आनेवाले शुरुआती खरीदारों को वनप्लस स्मार्टफोन खरीदने पर मुफ्त 'बुलेट वी2' इयरफोन देगी.
साल 2017 में कंपनी ने कुछ क्रोमा स्टोर्स के साथ भागीदारी की थी, ताकि लोगों की वनप्लस उत्पादों तक पहुंच आसान हो सके.
वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने एक बयान में कहा, "नया 'वनप्लस स्टोर' हमारे ऑनलाइन फर्स्ट व्यापार रणनीति का पूरक है, जिसे नए यूजर्स को आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया गया है."
कंपनी ने पिछले साल बेंगलुरू में अपना फ्लैगशिप 'एक्सपीरिएंस स्टोर' लॉन्च किया था, जहां ग्राहक वनप्लस उत्पादों का अनुभव ले सकते थे, साथ ही नए आइडियाज भी साझा कर सकते थे. आपको बता दें वीवो , शाओमी जैसी कंपनियां भारत में ऑफलाइन ग्राहकों को टारगेट करने हुए भारत में अपने स्टोर खोल रह हैं.