नई दिल्ली: वनप्लस 14 मई को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 7 और 7 प्रो को लॉन्च करने वाला है. इसी को देखते हुए कंपनी अब अमेरिकी मार्केट पर भी फोकस करने वाली है. अमेरिका में वनप्लस पहले ही 5 प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड्स में अपने आप को शामिल कर चुका है लेकिन अब कंपनी अमेरिका में वनप्लस 7 प्रो की मदद से एपल, सैमसंग और हुवावे को टक्कर दे रही है. कंपनी बैनर्स की मदद से अमेरिकी यूजर्स को ये बता रही है कि क्यों आपको एक सस्ती कीमत वाला बेहतरीन फोन लेना चाहिए जो प्रीमियम फीचर्स देता है. वनप्लस ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार में पूरे पेज पर वनप्लस का विज्ञापन दिखाया.

विज्ञापन में वनप्लस ने यूजर्स को बताया कि कंपनी कम कीमत पर बेहतर डिजाइन और शानदार अनुभव दे रही है. बता दें कि ये ठीक साल 2014 की तरह ही है जब कंपनी ने भारत में अपना पहला फोन लॉन्च किया था. विज्ञापन में ये कहा गया है, '' ना घंटी, ना सीटी, न बेजेल्स, ना नॉच, ना एप लैग और न ही ब्लोटवेयर, ना 2000 डॉलर का प्राइसटैग. ना रैंडम म्यूजिक. सिर्फ एक बेहतरीन फोन. वनप्लस 7 प्रो.''

बता दें कि इसी विज्ञापन की वजह से कंपनी तीनों स्मार्टफोन कंपनियों को टारगेट कर रही है. जिसमें हर विषय हर दूसरी स्मार्टफोन कंपनी को निशाना साध रही है. वनप्लस 7 प्रो अभी तक का कंपनी का सबसे महंगा स्मार्टफोन होने वाला है. लेकिन ये देखने वाली बात होगी कि कंपनी कैसे फ्लैगशिप किलर का टैग भारत और दूसरे देशों में बना कर रखती है.